अमेरिका: छात्रा ने साथ पढ़ने वाली मुस्लिम लड़की का हिजाब खींचा, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 13, 2019 20:32 IST2019-04-13T20:32:19+5:302019-04-13T20:32:19+5:30

मिडलसेक्स काउंटी के अभियोजकों ने कहा कि मुस्लिम लड़की का हिजाब खींचने वाली छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

america student dragged niqab of fellow student used anti muslim words | अमेरिका: छात्रा ने साथ पढ़ने वाली मुस्लिम लड़की का हिजाब खींचा, आरोपी गिरफ्तार

बर के अनुसार स्कूल के एक सुरक्षा अधिकारी ने दोनों को अलग कराया। बाद में किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क, 13 अप्रैल (भाषा) अमेरिका में एक स्कूल छात्रा ने झगड़े के दौरान अपने साथ पढ़ने वाली एक मुस्लिम लड़की का हिजाब कथित तौर पर खींच दिया और मुस्लिम विरोधी बातें कहीं।

पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। ईस्ट ब्रुंसविक हाईस्कूल के अधीक्षक विक्टर वैलेस्की ने एक बयान में कहा कि घटना बुधवार की है जब एक छात्रा का दूसरी छात्रा से विवाद हो गया क्योंकि दोनों एक ही सीट पर बैठना चाहती थीं।

डब्ल्यूएनबीसी-टीवी ने स्कूल के अधीक्षक के हवाले से कहा कि विवाद लड़ाई में तब्दील हो गया और एक लड़की ने दूसरी लड़की का हिजाब खींच दिया।

खबर के अनुसार स्कूल के एक सुरक्षा अधिकारी ने दोनों को अलग कराया। बाद में किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।

मिडलसेक्स काउंटी के अभियोजकों ने कहा कि मुस्लिम लड़की का हिजाब खींचने वाली छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, स्कूल ने मुस्लिम लड़की को भी निलंबित कर दिया है। कुछ छात्रों और अभिभावकों ने मुस्लिम लड़की के निलंबन पर सवाल उठाया है। 

Web Title: america student dragged niqab of fellow student used anti muslim words

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे