अमेरिका: सिख पुलिस अधिकारी का 2 अक्टूबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार, गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

By भाषा | Updated: September 29, 2019 10:05 IST2019-09-29T10:05:41+5:302019-09-29T10:05:41+5:30

गौरतलब है कि धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। वह टेक्सास में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ सेवा दे रहे थे। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

America: Sikh police officer will be cremated on October 2, shot dead | अमेरिका: सिख पुलिस अधिकारी का 2 अक्टूबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार, गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

अमेरिका: सिख पुलिस अधिकारी का 2 अक्टूबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार, गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

अमेरिका के टेक्सास राज्य में ट्रैफिक सिग्नल पर एक हमले में मारे गए भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी का दो अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा। संदीप सिंह धालीवाल ने शनिवार को ट्रैफिक सिग्नल पर एक वाहन को रोका था, जिसमें से एक व्यक्ति ने बाहर निकल का उन पर गोलियां चला दी थीं।

धालीवाल (42) की याद में बुधवार को उनका विभाग एक कार्यक्रम आयोजित करेगा और एक सिख धार्मिक कार्यक्रम की भी योजना है। इस हादसे से ह्यूस्टन में समुदाय के लोग स्तब्ध हैं। स्वयंसेवकों के समूह उन लोगों को काले और नीले रंग के रिबन दे रहे हैं, जो कानून एजेंसियों या धालीवाल के प्रति अपना समर्थन जाहिर करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। वह टेक्सास में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ सेवा दे रहे थे। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: America: Sikh police officer will be cremated on October 2, shot dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे