अमेरिकाः टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी से दस लोगों की मौत, राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया शोक
By भाषा | Updated: May 19, 2018 05:28 IST2018-05-18T22:09:04+5:302018-05-19T05:28:51+5:30
अमेरिका में पिछले सात दिनों में स्कूल में गोलीबारी की तीसरी और इस साल गोलीबारी की 22 वीं घटना है।

अमेरिकाः टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी से दस लोगों की मौत, राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया शोक
ह्यूस्टन, 18 मईः अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में आज एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी। यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में यह वारदात हुई। एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन वह जख्म गंभीर नहीं है।
ह्यूस्टन क्रोनिकल के अनुसार संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस गोलीबारी में कम से कम आठ व्यक्ति मारे गये। एक सूत्र ने बताया कि हमलावर एक पुरूष था लेकिन उसने उसके बारे में और कुछ नहीं बताया।
सांता फे एचएस के सहायक प्राचार्य क्रिस रिचर्डसन ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गोलीबारी में कई अन्य विद्यार्थी और एक अधिकारी घायल हो गये। यह गोलीबारी अमेरिका में पिछले सात दिनों में स्कूल में गोलीबारी की तीसरी और इस साल गोलीबारी की 22 वीं घटना है।
"We grieve for the terrible loss of life and send our support and love to everyone affected by this absolutely horrific attack. To the students, families, teachers, and personnel at Santa Fe High, we're with you at this tragic hour..." pic.twitter.com/kyjs1tWYUD
— The White House (@WhiteHouse) May 18, 2018
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी। शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें।’’
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!