अमेरिका में ओमीक्रोन से पहली मौत! नए मामलों में 73.2 फीसदी केस के पीछे नया वेरिएंट है अहम वजह

By विनीत कुमार | Updated: December 21, 2021 08:40 IST2021-12-21T08:19:18+5:302021-12-21T08:40:33+5:30

अमेरिका में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले पिछले करीब एक हफ्ते में तेजी से बढ़े हैं। वहीं यूएस में ओमीक्रोन से संक्रमित एक शख्स की मौत की भी खबर है।

America records first death suspected to be related to variant says report | अमेरिका में ओमीक्रोन से पहली मौत! नए मामलों में 73.2 फीसदी केस के पीछे नया वेरिएंट है अहम वजह

अमेरिका में ओमीक्रोन पसार रहा तेजी से पैर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास प्रांत में एक शख्स की मौत हुई है। उसके ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने का अंदेशा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार शख्स की उम्र 50 साल के करीब की है और उसने टीका नहीं लिया था।

अमेरिका में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रोन

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा है कि अमेरिका में ओमीक्रोन अब सबसे ज्यादा संक्रमण फैलाने वाले वेरिएंट में शामिल हो गया है। एक आंकड़े के अनुसार शनिवार को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में कोरोना के कुल नए मामलों में ओमाइक्रोन से जुड़े 73.2 प्रतिशत केस मिले। देश के कुछ क्षेत्रों- प्रशांत उत्तरीपश्चिम, दक्षिण और पश्चिम के मध्य भाग के कुछ हिस्सों में आ रहे संक्रमण के मामलों में ओमीक्रोन की भूमिका 90 प्रतिशत से अधिक है।

हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से संकेत दिए गए हैं कि फिलहाल राष्ट्रपति जो बाइडन लॉकडाउन के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को कोविड-19 को लेकर संबोधन दे सकते हैं। व्हाइट हाउस ने साथ ही बताया कि तीन दिन पहले राष्ट्रपति के आसपास करीब 30 मिनट बिताने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसने टीके के सभी डोज ले रखे हैं और बूस्टर डोज भी ले चुका है। बाइडन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

ब्रिटेन में भी ओमीक्रोन बना जंजाल

बता दें कि ओमीक्रोन वेरिएंट के बारे में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पता चला था और अब यह भारत सहित करीब 90 देशों में फैल चुका है। ब्रिटेन भी इस वेरिएंट से बुरी तरह प्रभावित है। यहां रविवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन से संक्रमण के 12,133 नए मामले सामने आए। करीब 7 लोगों की मौत अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से ब्रिटेन में हो चुकी है। ब्रिटेन में अभी तक ओमीक्रोन के 37,101 मामलों की पुष्टि हुई है।

Web Title: America records first death suspected to be related to variant says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे