कोरोना से अमेरिका में स्थिति हो रही है बदतर, पिछले 24 घंटों में 1150 लोगों की हुई मौत, जानिए कितने लोग गवां चुके हैं जान

By रामदीप मिश्रा | Published: April 7, 2020 06:50 AM2020-04-07T06:50:56+5:302020-04-07T06:50:56+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मृतक संख्या ''भयावह'' होने को लेकर आगाह किया है। वहीं जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने कहा कि पिछले एक दिन में ही कोरोना वायरस से 1,200 से अधिक लोगों की जान गई है।

America Records 1150 Coronavirus Deaths In 24 Hours | कोरोना से अमेरिका में स्थिति हो रही है बदतर, पिछले 24 घंटों में 1150 लोगों की हुई मौत, जानिए कितने लोग गवां चुके हैं जान

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में मृतकों की संख्या तेजी से 10,000 पार कर गई है। अमेरिका में कोरोनो वायरस के 3 लाख 66 हजार मरीज हो गए हैं।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस से प्रभावित अमेरिका में स्थिति बदतर होती दिख रही है। यहां मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 1150 लोगों की मौत हुई है, जोकि एक रिकॉर्ड है। मृतकों की संख्या तेजी से 10,000 पार कर गई है। पृथ्वी के हर कोने में लगभग कोई ना कोई इस वायरस से प्रभावित है और अरबों लोग इसके डर से घर में कैद हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोनो वायरस के 3 लाख 66 हजार मरीज हो गए हैं और पिछले 24 घंटे में 30,000 से अधिक नए मामले शामिल हैं। वहीं, 10 हजार, 783 लोगों की मौत हो चुकी है। 

बता दें, विश्वभर में कोरोना वायरस से अभी तक करीब 70,000 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने अभी स्थिति और खराब होने को लेकर भी आगाह कर दिया है। 

अमेरिकी सर्जन जनरल जेरोम एडम ने कहा, अधिकतर अमेरिकियों के जीवन का यह सबसे कठिन और सबसे दुखद सप्ताह होने वाला है। हमारे लिए यह 'पर्ल हार्बर', '9/11' जैसा समय होगा।'' कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू क्यूमो ने बताया कि शहर में इससे 4,159 लोगों की जान जा चुकी है। 


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मृतक संख्या ''भयावह'' होने को लेकर आगाह किया है। वहीं जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने कहा कि पिछले एक दिन में ही कोरोना वायरस से 1,200 से अधिक लोगों की जान गई है। यूरोप में स्थिति बेहतर हो रही है। इटली में पिछले सप्ताह की तुलना में मृतक संख्या सबसे कम रही।

स्पेन में लगातार तीसरे दिन मृतक संख्या में गिरावट आई है और फ्रांस में भी एक सप्ताह में मरने वालों की संख्या कम हुई है। इटली के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी सिल्वियो ब्रूसाफेरो ने कहा, मृतक संख्या में गिरावट आनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अगले महीने से लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा सकती है। स्पेन में नर्स इम्पार लॉरेन ने कहा, स्थिति काफी स्थिर है। गहन देखभाल कक्ष में मरीजों की संख्या अब उतनी नहीं बढ़ रही है और कुछ लोगों को अब हम छुट्टी भी देंगे।

Web Title: America Records 1150 Coronavirus Deaths In 24 Hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे