ब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है अमेरिका, रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए तैयारी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: January 28, 2024 16:35 IST2024-01-28T16:33:49+5:302024-01-28T16:35:27+5:30
शीत युद्ध के खतरों में कमी के दौरान अमेरिकी हथियार आखिरी बार 2008 में ब्रिटेन में तैनात किए गए थे। लेकिन रूस के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच ये स्थिति फिर आ गई है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
US to keep nuclear weapons in UK: लगभग दो साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास जंग को देखते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका को यूरोप में किसी बड़े युद्ध को शुरू होने की चिंता सता रही है। यही कारण है कि अमेरिकारूसी खतरों का मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है। पेंटागन के दस्तावेजों से ये जानकारी सामने आई है कि ब्रिटेन में रॉयल एयर फ़ोर्स के बेस लैकेनहीथ पर बी61-12 ग्रेविटी बम रखने की तैयारी अमेरिका ने शुरू कर दी है। यह रॉयल एयर फ़ोर्स का स्टेशन यूके में लेकेनहीथ गाँव के पास है। यह मिल्डेनहॉल से 4.7 मील उत्तर-पूर्व और थेटफोर्ड से 8.3 मील पश्चिम में है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार हिरोशिमा में गिराए गए बम से तीन गुना ज्यादा ताकतवर हथियार 'तत्काल' तैनात किए जाएंगे। शीत युद्ध के खतरों में कमी के दौरान अमेरिकी हथियार आखिरी बार 2008 में ब्रिटेन में तैनात किए गए थे। लेकिन रूस के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच ये स्थिति फिर आ गई है।
हालांकि अमोरिका के इस संभावित कदम पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने इस कदम को युद्ध को लिए उकसाने वाला बताया है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने परमाणु हथियार तैनात करने की योजना की न तो पुष्टि की है न ही इनकार किया है।
दूसरी तरफ रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूके के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह यूके और नाटो की लंबे समय से चली आ रही नीति बनी हुई है कि किसी दिए गए स्थान पर परमाणु हथियारों की मौजूदगी की न तो पुष्टि की जाए और न ही इनकार किया जाए। टेलीग्राफ की रिपोर्ट कहती है कि यह यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर परमाणु स्थलों को विकसित और उन्नत करने के नाटो कार्यक्रम का हिस्सा है।
बता दें कि दुनिया में अभी नौ देशों के पास परमाणु हथियार हैं। ये देश हैं - अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ़्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया। इन हथियारों में अधिकांश अमेरिका और रूस के पास हैं। 'स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट' (सिप्री) के अनुसार 2020 तक अमेरिका के पास 5,800 और रूस के पास 6,375 परमाणु हथियार थे। हालांकि कोई भी देश अपने परमाणु हथियारों की सटीक संख्या नहीं बताता है। ऐसा माना जाता है कि परमाणु शक्ति संपन्न देशों की सेना के पास 9,000 से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं। इनमें से 1800 हथियार कभी भी इस्तेमाल किए जाने के लिए हमेशा तैयार हैं।