ट्रंप ने बंद की PAK की सैन्य मदद, घबराए पाक ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 2, 2018 12:02 IST2018-01-02T11:09:50+5:302018-01-02T12:02:38+5:30

ट्रंप ने पाक पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया, 33 अरब डालर की सहायता के बदले अमेरिका को ‘झूठ और धोखे’ के सिवा कुछ भी नहीं दिया।

america pakistan economic military aid donald trump cuts fund terrorism | ट्रंप ने बंद की PAK की सैन्य मदद, घबराए पाक ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

ट्रंप ने बंद की PAK की सैन्य मदद, घबराए पाक ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

2018 के पहले ही दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पर बड़ा हमला बोला। ट्रंप ने पाक पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया,  33 अरब डालर की सहायता के बदले अमेरिका को ‘झूठ और धोखे’ के सिवा कुछ भी नहीं दिया। अपने इस बयान के बाद अमेरिका ने एक्शन भी कर दिखाया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है।

ट्रंप की रोक के बाद पाक ने बुलाई बैठक

अमेरिका की इस तरह की रोक के बाद पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में पाक की खुफि‍या एजेंसी आईएसआई के चीफ, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और कई सैन्‍य अधिकारी मौजूद रहेंगे।


पाक को क्या कहा था ट्रंप ने

ट्रंप ने एक कड़े शब्दों वाले ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को गत 15 वर्षों में 33 अरब डालर से अधिक की सहायता दी और उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख सोचते हुए हमें  ‘झूठ और धोखे’ के अलावा कुछ भी नहीं दिया।’’उन्होंने वर्ष के अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘‘उन्होंने उन आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करायी जिनके खिलाफ हम बहुत कम मदद के अफगानिस्तान में कार्रवाई करते हैं।

Web Title: america pakistan economic military aid donald trump cuts fund terrorism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे