न्यूयॉर्क पारिवारिक फाउंडेशन में वित्तीय अनियमितता के लिए ट्रंप पर मुकदमा दायर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 15, 2018 04:19 AM2018-06-15T04:19:01+5:302018-06-15T04:19:01+5:30

‘ अवैध आचरण ’ करने का आरोप लगाते हुए आज डोनाल्ड ट्रंप फाउंडेशन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उनके परिवार के सदस्यों समेत फाउंडेशन के निदेशक मंडल पर मुकदमा दायर किया ।

america new york sues trump foundation alleging lawbreaking and financial irregularies | न्यूयॉर्क पारिवारिक फाउंडेशन में वित्तीय अनियमितता के लिए ट्रंप पर मुकदमा दायर

न्यूयॉर्क पारिवारिक फाउंडेशन में वित्तीय अनियमितता के लिए ट्रंप पर मुकदमा दायर

न्यूयॉर्क , 15 जून: न्यूयॉर्क प्रांत ने एक दशक से अधिक समय तक ‘ अवैध आचरण ’ करने का आरोप लगाते हुए आज डोनाल्ड ट्रंप फाउंडेशन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उनके परिवार के सदस्यों समेत फाउंडेशन के निदेशक मंडल पर मुकदमा दायर किया । 

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और और कहा कि वह इस मामले में समझौता नहीं करेंगे।  उन्होंने विपक्ष डेमोक्रेट पर उन्हें निशाने पर लेते रहने का आरोप लगाया। 

इस मुकदमे में डोनाल्ड ट्रंप फाउंडेशन पर ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान को फायदा पहुंचाने , जानबूझकर ट्रंप के निजी और व्यावसायिक हित को लाभ पहुंचाने और गैर - सरकारी संगठनों की बुनियादी वैधानिक जिम्मेदारियों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। 

इसी के साथ न्यूयार्क के विशेष अटार्नी जनरल ने 2.8 अरब डॉलर वापस लौटाने , फाउंडेशन को बंद करने और जुर्माना लगाने की मांग के साथ विशेष कार्यवाही शुरू की। 

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी ऐतिहासिक शिखर वार्ता को लेकर मीडिया की संशय वाली कवरेज को चुनौती देते हुए कहा कि 'फर्जी खबरें' देश की सबसे बड़ी दुश्मन हैं। राष्ट्रपति ने बुधवार को वाशिंगटन पहुंचने के कुछ घंटों बाद यह ट्वीट किया, जिसने फरवरी 2017 के उनके उस ट्वीट को याद दिला दिया जिसमें उन्होंने कई प्रमुख समाचार संगठनों को अमेरिकी लोगों का दुश्मन बताया था। 

ट्रंप ने सिंगापुर शिखर वार्ता से लौटने के बाद ट्वीट कर कहा, 'फेक न्यूज, खासतौर से एनबीसी और सीएनएन, उत्तर कोरिया के साथ समझौते को कमतर करके बताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।' 

Web Title: america new york sues trump foundation alleging lawbreaking and financial irregularies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे