अमेरिका: न्यूयार्क के गवर्नर कुओमो ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:33 IST2021-08-03T21:33:50+5:302021-08-03T21:33:50+5:30

America: New York Governor Cuomo sexually assaulted several women | अमेरिका: न्यूयार्क के गवर्नर कुओमो ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया

अमेरिका: न्यूयार्क के गवर्नर कुओमो ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया

न्यूयार्क, तीन अगस्त (एपी) न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रीयू कुओमो की जांच में पाया गया है कि उन्होंने प्रांतीय सरकार की कई मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों का यौन उत्पीड़न किया है। प्रांत के अटार्नी जनरल लेतीतिया जेम्स ने मंगलवार को यह घोषणा की।

डेमोक्रेट कुओमो के खिलाफ दो बाहरी वकीलों ने करीब पांच महीने जांच की और उन्होंने 179 लोगों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने पाया कि कुओमो प्रशासन में कामकाज का खराब माहौल है और यह भय पर आधारित है।

वकीलों ने जिन लोगों से पूछताछ की उनमें शिकायतकर्ताओं सहित, कार्यकारिणी चैम्बर की मौजूदा एवं पूर्व सदस्य, राज्य के सैनिक, राज्य के अतिरिक्त कर्मचारी तथा अन्य शामिल हैं जो नियमित तौर पर गवर्नर के संपर्क में थे।

जेम्स ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इन पूछताछ से और साक्ष्य से बहुत परेशान करने वाली यह स्पष्ट तस्वीर उभर कर सामने आती है कि गवर्नर कुओमो ने राज्य की मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों का यौन उत्पीड़न किया।’’

गौरतलब है कि पिछले साल की सर्दियों में दो सीनेटरों सहित न्यूयार्क के कई डेमोक्रेट नेताओं ने कुओमो के इस्तीफे की मांग की थी। लेकिन उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया था और पद पर चौथे कार्यकाल के लिए कोष जुटा रहे हैं।

अटार्नी जनरल की रिपोर्ट कुओमो के खिलाफ महाभियोग के लिए आधार तैयार करने वाली प्रांतीय विधानसभा की जारी जांच में एक अहम भूमिका निभा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: New York Governor Cuomo sexually assaulted several women

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे