कोरोना वायरस के संबंध में भारत को मदद देने के बारे में विचार कर रहा है अमेरिका: फाउची

By भाषा | Published: April 25, 2021 09:43 PM2021-04-25T21:43:09+5:302021-04-25T21:43:09+5:30

America is considering helping India in relation to Corona virus: Fauchi | कोरोना वायरस के संबंध में भारत को मदद देने के बारे में विचार कर रहा है अमेरिका: फाउची

कोरोना वायरस के संबंध में भारत को मदद देने के बारे में विचार कर रहा है अमेरिका: फाउची

वाशिंगटन, 25 अप्रैल (एपी) कोविड-19 महामारी को लेकर बाइडन प्रशासन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा कि अमेरिका सक्रियता के साथ भारत को मदद देने के रास्ते तलाश रहा है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है।

डॉक्टर एंथनी फाउची ने 'एबीसी' के कार्यक्रम ''दिस वीक'' में कहा कि कई कदमों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें ऑक्सीजन भेजना, कोविड-19 जांच में सहयोग देना और दवाएं तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण भेजना शामिल है।

भारत में कोविड-19 के प्रकोप के चलते राष्ट्रपति जो बाइडन पर दूसरे देशों को टीके प्रदान करने का दबाव बढ़ गया है। बाइडन ने कहा है कि अमेरिका तब तक ऐसा नहीं कर सकता जब तक उसके पास खुद के इस्तेमाल के लिये पर्याप्त मात्रा में टीके न हों।

फाउची ने रविवार को कहा कि अमेरिका इस बात की समीक्षा करेगा कि किस तरह टीकों की आपूर्ति बढ़ाने में भारत की मदद की जाए। इनमें टीके भेजना या उन्हें बनाने में मदद करना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America is considering helping India in relation to Corona virus: Fauchi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे