अमेरिका : उद्योगपति वाल्टर स्कॉट का 90 साल की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: September 26, 2021 10:20 IST2021-09-26T10:20:52+5:302021-09-26T10:20:52+5:30

America: Industrialist Walter Scott dies at the age of 90 | अमेरिका : उद्योगपति वाल्टर स्कॉट का 90 साल की उम्र में निधन

अमेरिका : उद्योगपति वाल्टर स्कॉट का 90 साल की उम्र में निधन

ओमाहा (अमेरिका), 26 सितंबर (एपी) अमेरिकी निर्माण कंपनी पीटर कीविट संस इंक के पूर्व शीर्ष कार्यकारी एवं अरबपति उद्योगपति वाल्टर स्कॉट का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। स्कॉट ने वॉरेन बफेट के समूह की देखरेख में और विशेष रूप से ओमाहा के आसपास निर्माण परियोजनाओं में मदद की तथा विभिन्न उद्देश्यों के लिए दान दिया।

स्कॉट ने सुजैन एंड वाल्टर स्कॉट फाउंडेशन की स्थापना की थी। फाउंडेशन ने बताया कि स्कॉट का निधन शनिवार को हुआ। हालांकि संगठन ने उनके निधन का कारण नहीं बताया।

स्कॉट ने 1988 से अपनी मृत्यु तक बफेट के बर्कशायर हैथवे समूह के बोर्ड सदस्य के रूप में कार्य किया था और कंपनी की ऊर्जा इकाई में बर्कशायर के साथ निवेश भी किया था। वर्ष 1931 में ओमाहा में जन्मे स्कॉट अमेरिका में महामंदी के दौरान पले-बढ़े। उन्होंने अपना पूरा करियर ओमाहा स्थित निर्माण कंपनी पीटर कीविट संस इंक के लिए काम करते हुए बिताया जो दुनिया भर में प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण करती है। उन्होंने 1965 में कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में अपनी देखरेख में कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में निर्माण परियोजनाओं का काम किया।

उनके मित्र रहे बफेट ने शनिवार को ओमाहा वर्ल्ड-हेराल्ड से कहा, ‘‘आपको एक नागरिक के तौर पर वाल्टर स्कॉट से बेहतर कोई और नहीं मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Industrialist Walter Scott dies at the age of 90

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे