अमेरिका : भारतीय मूल का अमेरिकी पुलिस अधिकारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: November 8, 2021 16:03 IST2021-11-08T16:03:54+5:302021-11-08T16:03:54+5:30

America: Indian-American police officer critically injured after being shot | अमेरिका : भारतीय मूल का अमेरिकी पुलिस अधिकारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

अमेरिका : भारतीय मूल का अमेरिकी पुलिस अधिकारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

ह्यूस्टन, आठ नवंबर अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में एक घरेलू विवाद को सुलझाने गये भारतीय मूल के 38 वर्षीय अमेरिकी पुलिसकर्मी पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी और फरार हो गया । सोमवार को मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि गोली लगने से पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया ।

एबीसीन्यूज डॉट काम ने अपनी खबर में कहा है कि जॉर्जिया और एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) हॉल ऑफ फेमर शेक्विल ओ'नील के जांचकर्ताओं ने पिछले हफ्ते परमहंस देसाई नामक पुलिसकर्मी को गोली मार कर घायल करने वाले संदिग्ध के बारे में कोई भी जानकारी के लिए 30,000 अमेरिकी डालर का इनाम देने की पेशकश की है।

हेनरी काउंटी पुलिस विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हेनरी काउंटी के पुलिस अधिकारी देसाई बृहस्पतिवार की रात एक घरेलू विवाद सुलझाने गये थे। उन्होंने जब मैकडॉनो के रहने वाले जॉर्डन जैक्सन (22) को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने उन पर कथित रूप से गोली चलायी और कार में बैठ कर फरार हो गया ।

पुलिस ने बताया कि देसाई को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बतायी गयी है। देसाई (38) शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं । वह हेनरी काउंटी पुलिस विभाग में पिछले दो साल से काम कर रहे हैं । इससे पहले उन्होंने जॉर्जिया के करेक्शन विभाग में ओर डेकाल्ब काउंटी पुलिस विभाग में काम किया।

एक अन्य वेबसाइट ने अपनी खबर में कहा है कि कॉल के बाद देसाई जब कीज फेरी रोर्ड पर मौके पर पहुंचे तो जैक्सन ने उन्हें गोली मार दी ।

खबरों में कहा गया है कि पुलिस ने जैक्सन की गिरफ्तारी पर 30 हजार डालर का इनाम रखा है। हेनरी हाउंटी के शेरिफ कार्यालय और अन्य संगठनों ने भी अलग अलग इनाम रखा है।

इससे पहले 2019 में टेक्सस में भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल की पीछे से गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । विवाहित धालीवाल के तीन बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Indian-American police officer critically injured after being shot

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे