डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को रोकने की कोशिश में जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारी, “शोर प्रदर्शन और डांस पार्टी” करार दिया

By भाषा | Updated: August 28, 2020 14:13 IST2020-08-28T14:13:43+5:302020-08-28T14:13:43+5:30

प्रदर्शन को “शोर प्रदर्शन और डांस पार्टी” करार दिया गया था। लोकप्रिय स्थानीय बैंड टीओबी के मुखिया ने चिल्लाकर कहा, ‘‘हमें उम्मीद है ट्रंप कि आप हमें सुन रहे होंगे। बैंड ने व्हाइट हाउस की तरफ बढ़ते हुए गो-गो संगीत (स्थानीय संगीत जिसमें लाइव दर्शकों से प्रतिक्रिया की अपील की जाती है) जोर से बजाया।

America Hundreds protesters trying stop Donald Trump's speech dubbed "Noise Demonstration and Dance Party" | डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को रोकने की कोशिश में जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारी, “शोर प्रदर्शन और डांस पार्टी” करार दिया

भीड़ की तरफ से हौसलाअफजाई मिलने के बाद उन्होंने कहा, “बस इतना ही। उन्हें इतना ही चाहिए था।”

Highlightsट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) के अंतिम दिन व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में अपना स्वीकृति भाषण दे रहे थे। प्रदर्शनकारी ने पोस्टर लहराया जिसपर लिखा था, “पेनसिल्वानिया एवेन्यू पर भयावह अनुभव।’’ यह वह मार्ग है जहां व्हाइट हाउस स्थित है।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप मद्देनजर प्रदर्शनकारियों ने मास्क तो पहने थे, लेकिन शारीरिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा गया था।

वाशिंगटनः रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बतौर अपने नामांकन स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए जा रहे भाषण को बाधित करने के मकसद से सैकड़ों प्रदर्शनकारी बृहस्पतिवार रात को व्हाइट हाउस के इर्द-गिर्द जुटे।

इसे प्रदर्शन को “शोर प्रदर्शन और डांस पार्टी” करार दिया गया था। लोकप्रिय स्थानीय बैंड टीओबी के मुखिया ने चिल्लाकर कहा, ‘‘हमें उम्मीद है ट्रंप कि आप हमें सुन रहे होंगे। बैंड ने व्हाइट हाउस की तरफ बढ़ते हुए गो-गो संगीत (स्थानीय संगीत जिसमें लाइव दर्शकों से प्रतिक्रिया की अपील की जाती है) जोर से बजाया।

ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) के अंतिम दिन व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में अपना स्वीकृति भाषण दे रहे थे। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने पोस्टर लहराया जिसपर लिखा था, “पेनसिल्वानिया एवेन्यू पर भयावह अनुभव।’’ यह वह मार्ग है जहां व्हाइट हाउस स्थित है।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप मद्देनजर प्रदर्शनकारियों ने मास्क तो पहने थे, लेकिन शारीरिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा गया था। प्रदर्शन के आयोजक जस्टिन जॉनसन ने कहा, “ट्रंप को रोकना चाहते हैं तो आवाज उठाएं।” कार्यक्रम के दौरान पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद थी लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण था। जॉनसन ने एक मौके पर पुलिस को बैंड एवं प्रदर्शनकारियों को अवरोधक के पार जाने देने के लिए धन्यवाद भी दिया। भीड़ की तरफ से हौसलाअफजाई मिलने के बाद उन्होंने कहा, “बस इतना ही। उन्हें इतना ही चाहिए था।”

ट्रंप ने अमेरिका को दुनिया की विनिर्माण महाशक्ति बनाने का दावा किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को दोबारा विनिर्माण महाशक्ति बनाने का वादा करते हुए कहा कि कंपनियों को कर राहत देने से चीन से नौकरियां वापस आएंगी। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उन्हें फिर से नामित करने वाले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के अपने स्वीकृति भाषण में कहा कि दूसरे कार्यकाल में उनकी सरकार 10 महीनों में एक करोड़ नौकरियां पैदा करेगी।

ट्रंप ने गुरुवार रात कहा, ‘‘अगले चार वर्षों में हम अमेरिका को दुनिया की विनिर्माण महाशक्ति बना देंगे। हम अवसरों का विस्तार करेंगे, अपनी चिकित्सा आपूर्ति को वापस अपने देश में लाएंगे और चीन पर निर्भरता को समाप्त करेंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि करों और विनियमों को अभूतपूर्व स्तर तक कम किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने अपने पहले कार्यकाल में किया था, मैं मेहनती नागरिकों के लिए करों में और कटौती करूंगा, उन्हें नहीं बढ़ाऊंगा। हम चीन से नौकरियों को वापस अमेरिका लाने के लिए कर रियायत भी देंगे। और हम उन कंपनियों पर शुल्क लगाएंगे जो विदेशों में उत्पादन करती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुनिश्चित करूंगा कि हमारी कंपनियां और नौकरियां हमारे देश में रहें, जैसा कि मैं पहले से ही कर रहा हूं। बिडेन का एजेंडा ‘मेड इन चाइना’ है। मेरा ‘एजेंडा मेड इन यूएसए’ है।’’ अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 

Web Title: America Hundreds protesters trying stop Donald Trump's speech dubbed "Noise Demonstration and Dance Party"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे