अमेरिका ने टेक्सास से बड़ी संख्या में हैती के प्रवासियों को लौटाया

By भाषा | Published: September 20, 2021 02:59 PM2021-09-20T14:59:26+5:302021-09-20T14:59:26+5:30

America has returned a large number of Haiti migrants from Texas | अमेरिका ने टेक्सास से बड़ी संख्या में हैती के प्रवासियों को लौटाया

अमेरिका ने टेक्सास से बड़ी संख्या में हैती के प्रवासियों को लौटाया

डेल रियो (अमेरिका), 20 सितंबर (एपी) अमेरिका ने टेक्सास की सीमा पर बड़ी संख्या में जमा हैती के शरणार्थियों को विमान से उनके देश भेजना शुरू कर दिया और मेक्सिको की सीमा से देश में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों को भी रोका जा रहा है। कई दशकों में प्रवासियों या शरणार्थियों के निष्कासन की दिशा में अमेरिका की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है।

रविवार को तीन विमानों से 320 से अधिक प्रवासी हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस पहुंचे और हैती ने कहा है कि छह उड़ानों के मंगलवार को पहुंचने की संभावना है। अमेरिकी अधिकारियों ने मैक्सिको में सिउदाद एकुना से सीमा पार कर टेक्सास में डेल रियो पुल के पास जमा 12,000 से अधिक प्रवासियों को लौटाया।

अमेरिका के एक अधिकारी के अनुसार, प्रवासियों को भेजने के लिए बुधवार को पोर्ट-ऑ-प्रिंस के लिए चार और केप-हैतियन के लिए तीन उड़ान भेजने की योजना बनाई जा रही है।

रिफ्यूजी इंटरनेशनल में अमेरिका के वरिष्ठ अधिवक्ता येल शेचर ने कहा कि वर्ष 1992 में इस तरह का बड़ा अभियान चलाया गया था जब तटरक्षक ने हैती के शरणार्थियों को समुद्र में रोक दिया था। मेक्सिको हैती से निष्कासित लोगों को और मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास और अल-सल्वाडोर के बाहर के लोगों को स्वीकार नहीं करता।

टेक्सास के लोक सुरक्षा विभाग के कई वाहन उस पुल और नदी के पास खड़े थे जहां पिछले करीब तीन हफ्तों से हैती के कई नागरिक मेक्सिको के सिउदाद एकुना से सीमा पार कर टेक्सास के डेल रियो पहुंच रहे हैं।

हैती से कई शरणार्थी पूर्ववर्ती स्थान के निकट 2.4 किलोमीटर पूर्व में नदी पार कर अब भी अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सीमा गश्ती दल और टेक्सास के अधिकारियों ने रोक दिया।

अधिकारियों ने कमर तक पानी में नदी पार कर अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैती के नागरिकों को वापस जाने के लिए कहा। अमेरिका की ओर तट पर पहुंचे इनमें से कई शरणार्थियों को डेल रियो शिविर में रखा गया है।

मेक्सिको ने भी रविवार को कहा कि वह हैती के नागरिकों को उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की सीमा के निकट शहर से उड़ानें शुरू की जाएंगी जहां अब भी बड़ी तादाद में हैती के नागरिक मौजूद हैं।

हैती में 2010 में आए भीषण भूकंप के बाद से बड़ी संख्या में देश के नागरिक शरण के लिए अमेरिका का रुख करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America has returned a large number of Haiti migrants from Texas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे