डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर बोला हमला, कहा-उनका परिवार सीधे चीनी सेना को देश ‘‘बेच रहा’’ है, कमजोर हैं

By भाषा | Published: September 11, 2020 02:13 PM2020-09-11T14:13:06+5:302020-09-11T14:13:06+5:30

ट्रम्प ने कहा, ‘‘बाइडेन चीन को लेकर कमजोर हैं। इस बात का कल खुलासा हुआ कि एक ऐसी कंपनी ने एक बड़े चीनी सैन्य रक्षा ठेकेदार को मिशिगन की एक ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी की बिक्री संभव बनाई, जिसका आंशिक मालिकाना हक जो बाइडेन के बेटे हंटर के पास है।’’

America Donald Trump attacked Joe Biden family "selling" country directly to the Chinese military | डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर बोला हमला, कहा-उनका परिवार सीधे चीनी सेना को देश ‘‘बेच रहा’’ है, कमजोर हैं

अब बाइडेन परिवार सीधे चीनी सेना को हमारा देश बेच रहा है। उसके पास नौकरी नहीं थी।

Highlightsचीन के मामले में ‘‘कमजोर’’ रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका परिवार सीधे चीनी सेना को देश ‘‘बेच रहा’’ है। हंटर बाइडेन के पास शंघाई की निजी इक्विटी कंपनी बोहाई हार्वेस्ट आरएसटी की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राष्ट्रपति ने संवाददाताओं पर आरोप लगाया कि वे मिशिगन संबंधी वित्तीय लेन देन के बारे में रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं।

वाशिंगटनःअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन पर चीन के मामले में ‘‘कमजोर’’ रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका परिवार सीधे चीनी सेना को देश ‘‘बेच रहा’’ है।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘बाइडेन चीन को लेकर कमजोर हैं। इस बात का कल खुलासा हुआ कि एक ऐसी कंपनी ने एक बड़े चीनी सैन्य रक्षा ठेकेदार को मिशिगन की एक ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी की बिक्री संभव बनाई, जिसका आंशिक मालिकाना हक जो बाइडेन के बेटे हंटर के पास है।’’

हंटर बाइडेन के पास शंघाई की निजी इक्विटी कंपनी बोहाई हार्वेस्ट आरएसटी की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राष्ट्रपति ने संवाददाताओं पर आरोप लगाया कि वे मिशिगन संबंधी वित्तीय लेन देन के बारे में रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप इसके बारे में नहीं लिखना चाहते, क्या आप लिखना चाहते हैं?

बाइडेन ने अपने पूरे करियर में चीन को मिशिगन की नौकरियां बेचीं।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘अब बाइडेन परिवार सीधे चीनी सेना को हमारा देश बेच रहा है। उसके पास नौकरी नहीं थी। अब अचानक वह मिशिगन की कंपनियां चीन को बेच रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि चीनी सेना को अमेरिकी विनिर्माण की नौकरियां मिलीं और बाइडेन परिवार को इसके एवज में धन मिला।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘यदि जो बाइडेन कभी चुनाव जीतते हैं, तो चीन अमेरिका का मालिक होगा, वे अमेरिका के मालिक होंगे।’’ उन्होंने बाइडेन पर कोरोना वायरस टीके के संबंध में उनके प्रयास कमजोर करने का भी आरोप लगाया। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि जब बाइडेन उपराष्ट्रपति थे, तो वे यह नहीं समझ पाए कि स्वाइन फ्लू विनाशकारी है। 

Web Title: America Donald Trump attacked Joe Biden family "selling" country directly to the Chinese military

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे