खत्म नहीं हो रही है अमेरिका की चिंता, अफसर ने कहा- पाकिस्तान अब भी है आंतकवादियों का सेफ हैवेन

By भाषा | Updated: August 21, 2018 14:53 IST2018-08-21T13:23:44+5:302018-08-21T14:53:24+5:30

वेल्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अफगानिस्तान में स्थायित्व को आगे बढ़ाने में पाकिस्तान को अहम भूमिका निभानी है। आतंकवादी गुटों को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह मिलना जारी रहने पर भी हमने अपनी चिंता व्यक्त की है।

america concerned over terrorist groups continue to enjoy safe haven in Pakistan | खत्म नहीं हो रही है अमेरिका की चिंता, अफसर ने कहा- पाकिस्तान अब भी है आंतकवादियों का सेफ हैवेन

अमेरिकी अफसर ने कहा- पाकिस्तान अब भी है आंतकवादियों का सेफ हैवेन

वाशिंगटन, 21 अगस्तः अमेरिका ने पाकिस्तान में अब भी आंतकवादी गुटों को सुरक्षित पनाहगाह मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान से अतिवादी गुटों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। अमेरिका के विदेश विभाग की दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की वरिष्ठ पदाधिकारी एलिस वेल्स ने इसी के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान की सराहना की जिसमें उन्होंने देश की सीमा के दोनों ओर शांति के महत्व के बारे बात की थी।

वेल्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अफगानिस्तान में स्थायित्व को आगे बढ़ाने में पाकिस्तान को अहम भूमिका निभानी है। आतंकवादी गुटों को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह मिलना जारी रहने पर भी हमने अपनी चिंता व्यक्त की है। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह इन संगठनों पर दबाव बनाने के लिए और काम करे।’’ 

उनसे यह पूछा गया था कि क्या हक्कानी नेटवर्क और तालिबान जैसे आतंकी संगठन के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई करने की अमेरिकी मांग पर कोई प्रगति दिखाई दी है। वेल्स ‘हिंद महासागर क्षेत्र में अमेरिकी नीति’ पर बोल रहीं थीं और इस दौरान उन्होंने 27-28 अगस्त को हनोई में इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जा रही इंडियन ओशन कान्फ्रेंस के लिए अपनी यात्रा की पूर्व समीक्षा भी की।

उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान की नई सरकार से साथ काम करने के लिए इच्छुक है और प्रधानमंत्री इमरान खान के उन शब्दों का स्वागत करता है जहां उन्होंने पाकिस्तानी सीमा के दोनों ओर शांति के महत्व पर बात की थी।

English summary :
While expressing concern over the safe place for militant groups in Pakistan, United Stated has asked Pakistan to take strong action against these terrorist and militant groups. Alice Wells, United States Principal Deputy Assistant Secretary for South and Central Asian Affairs, lauded the statement of Pakistan's Prime Minister, Imran Khan, in which he talked about the importance of peace on both sides of the country's border.


Web Title: america concerned over terrorist groups continue to enjoy safe haven in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे