अमेरिका ने कोविड से मुकाबले के लिए मर्क की दवा को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:36 IST2021-12-23T21:36:28+5:302021-12-23T21:36:28+5:30

America approves Merck's drug to compete with Kovid | अमेरिका ने कोविड से मुकाबले के लिए मर्क की दवा को मंजूरी दी

अमेरिका ने कोविड से मुकाबले के लिए मर्क की दवा को मंजूरी दी

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (एपी) अमेरिका के स्वास्थ्य नियामकों ने कोविड-19 के उपचार के लिए एक और दवा को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर की दवा को मंजूरी देने के एक दिन बाद मर्क की दवा को भी मंजूरी दे दी।

फाइजर की दवा अधिक प्रभावी बताई जा रही है और उसके दुष्प्रभाव कम हैं इसलिए महामारी से मुकाबले में यह पहला विकल्प बन सकता है। कोविड से मुकाबले में मर्क की दवा की भूमिका कम होने की आशंका है क्योंकि यह गंभीर बीमारी की स्थित में उतनी कारगर नहीं है, हालांकि कुछ सप्ताह पूर्व मर्क की दवा को प्रभावशाली बताया जा रहा था।

एफडीए ने मर्क की दवा को ऐसे वयस्कों को देने के लिए मंजूरी प्रदान की है जिन्हें कोविड-19 के शुरुआती लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा ज्यादा है। ब्रिटेन ने इस दवा को पहली बार नवंबर में मंजूरी दी थी। ‘मोलनुपिरावीर’ के नाम से जाने जानी वाली मर्क की दवा पर गर्भवती स्त्रियों के इस्तेमाल के लिए चेतावनी लिखी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America approves Merck's drug to compete with Kovid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे