अमेरिका ने पाकिस्तान यात्रा के लिए अपने परामर्श में किया संशोधन, तीसरे स्तर पर रखा

By भाषा | Updated: September 9, 2020 12:52 IST2020-09-09T12:52:38+5:302020-09-09T12:52:38+5:30

अमेरिका ने पाकिस्तान की यात्रा का विचार कर रहे अपने नागरिकों के लिए परामर्श में संशोधन किया है। इसे तीसरे स्थान पर रखा गया है। पहले ये चौथे स्थान पर था।

America amends its consultation for Pakistan visit, placed at third level | अमेरिका ने पाकिस्तान यात्रा के लिए अपने परामर्श में किया संशोधन, तीसरे स्तर पर रखा

पाकिस्तान यात्रा पर अमेरिकी की अपने नागरिकों को नई सलाह (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान यात्रा करने को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया नया परामर्शपाकिस्तान को तीसरे स्थान पर रखा गया है, कोविड-19 के कारण पहले चौथे स्थान पर अमेरिका ने रखा था पाकिस्तान को

अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए अपने यात्रा परामर्श में संशोधन किया है और इसे तीसरे स्तर पर रखते हुए देशवासियों से पाकिस्तान की ‘‘यात्रा की योजना पर पुनर्विचार’’ करने को कहा है, जबकि पहले इसे चौथे स्तर पर रखा गया था। चौथे स्तर पर रखे गए देश ‘‘यात्रा नहीं करने’’ के परामर्श की श्रेणी में आते हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के परामर्श के अनुसार भारत अब भी यात्रा परामर्श के चौथे स्तर में है। अमेरिका ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर वहां ‘‘यात्रा नहीं करने’’ का परामर्श छह अगस्त को जारी किया था।

मंत्रालय ने मंगलवार को जारी परामर्श में कहा, ‘कोविड-19 और आतंकवाद के मद्देनजर पाकिस्तान की यात्रा की योजना पर पुनर्विचार करें।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 अगस्त को जारी परामर्श में पाकिस्तान को चौथे स्तर में रखा गया था।

मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों से अपील की कि वे आतंकवाद एवं अपहरण की घटनाओं के कारण बलूचिस्तान एवं खैबर पख्तूनख्वा और आतंकवाद एवं सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण नियंत्रण रेखा के पास यात्रा नहीं करें।

उसने बताया कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 के मद्देनजर पाकिस्तान के लिए तीसरे स्तर का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान के सुरक्षा संबंधी हालात में 2014 में उस समय के बाद से सुधार हुआ है, जब पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकवाद एवं उग्रवाद विरोधी ठोस अभियान चलाए थे।

Web Title: America amends its consultation for Pakistan visit, placed at third level

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे