अमेरिका ने वेनेजुएला जा रहा असलहों से भरा विमान पकड़ा, स्नाइपर राइफल सहित 82 बंदूकें और 63,000 राउंड कारतूस थे

By भाषा | Updated: August 19, 2020 13:53 IST2020-08-19T13:53:23+5:302020-08-19T13:53:23+5:30

अमेरिका से भारी मात्रा में नकदी और सामान की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में वेनेजुएला के लुइस अल्बर्टो पैटिनो और ग्रेगरी मेंडेज नामक दो पायलट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

America aircraft going Venezuela carrying 82 guns including sniper rifles and 63,000 rounds | अमेरिका ने वेनेजुएला जा रहा असलहों से भरा विमान पकड़ा, स्नाइपर राइफल सहित 82 बंदूकें और 63,000 राउंड कारतूस थे

गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक ने बताया है कि विमान का अंतिम गंतव्य वेनेजुएला था।

Highlights विमान और उसमें लदा सामान जब्त कर लिया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि असलहे कहां से खरीदे गए थे।इन गिरफ्तारियों के बाद अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पिछले कई महीनों से चला आ रहा तनाव बढ़ गया।

मियामीः अमेरिका में सीमा शुल्क अधिकारियों ने वेनेजुएला जा रहे एक निजी विमान को पकड़ा है जिसमें एक स्नाइपर राइफल सहित 82 बंदूकें और 63,000 राउंड कारतूस रखे थे।

अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि अमेरिका से भारी मात्रा में नकदी और सामान की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में वेनेजुएला के लुइस अल्बर्टो पैटिनो और ग्रेगरी मेंडेज नामक दो पायलट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार विमान और उसमें लदा सामान जब्त कर लिया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि असलहे कहां से खरीदे गए थे। लेकिन इन गिरफ्तारियों के बाद अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पिछले कई महीनों से चला आ रहा तनाव बढ़ गया। ‘होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशंस’ के विशेष एजेंट जेरेड राइन ने एक हलफनामे में कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक ने बताया है कि विमान का अंतिम गंतव्य वेनेजुएला था।

ट्रंप 1872 में गिरफ्तार की गई महिला कार्यकर्ता को देंगे क्षमादान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह उस अमेरिकी समाज सुधारक महिला को क्षमादान देंगे जिसे अवैध मतदान को लेकर 1872 में गिरफ्तार किया गया था। चूंकि उस समय अमेरिका में महिलाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त नहीं था, इसलिए समाज सुधारक सुसन बी एंथनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। सुसन का 1906 में निधन हो गया था। उन्होंने अमेरिका में महिला अधिकारों की रक्षा के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने कहा कि वह अब सुसन को क्षमादान देंगे। 

Web Title: America aircraft going Venezuela carrying 82 guns including sniper rifles and 63,000 rounds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे