अमेरिका ने चीनी हैकरों पर लगाया कोरोना टीके के रिसर्च को निशाना बनाने का आरोप

By भाषा | Updated: July 22, 2020 12:49 IST2020-07-22T12:49:03+5:302020-07-22T12:49:03+5:30

अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने चीनी कंपनियों के लिए काम कर रहे दो हैकरों ने कोरोना वायरस का टीका बना रही कंपनियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। हैकरों पर व्यापार संबंधी खुफिया जानकारी चुराने और धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं।

America accuses Chinese hackers of targeting corona vaccine research | अमेरिका ने चीनी हैकरों पर लगाया कोरोना टीके के रिसर्च को निशाना बनाने का आरोप

अमेरिका ने चीनी हैकरों पर लगाया कोरोना टीके के रिसर्च को निशाना बनाने का आरोप

Highlightsअमेरिका के न्याय मंत्रालय ने आरोप लगाया कि चीनी कंपनियों के लिए काम कर रहे दो हैकरों ने कोरोना वायरस का टीका बना रही कंपनियों को निशाना बनाया है। मंत्रालय ने मंगलवार को हैकरों के खिलाफ आपराधिक आरोपों की घोषणा करते हुए ये आरोप लगाए।

वाशिंगटन: अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने आरोप लगाया कि चीनी कंपनियों के लिए काम कर रहे दो हैकरों ने कोरोना वायरस का टीका बना रही कंपनियों को निशाना बनाया, करोड़ों डॉलर की बौद्धिक सम्पदा और कंपनियों की व्यापार संबंधी खुफिया जानकारियां चुराईं। मंत्रालय ने मंगलवार को हैकरों के खिलाफ आपराधिक आरोपों की घोषणा करते हुए ये आरोप लगाए।

अभियोग में यह आरोप नहीं लगाया गया है कि चीनी हैकरों ने कोरोना वायरस संबंधी अनुसंधान की जानकारी वास्तव में हासिल की, लेकिन इसमें इस बात को रेखांकित किया गया है कि वैज्ञानिक नवोन्मेष किस प्रकार विदेशी सरकारों के निशाने पर है और आपराधिक हैकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वैश्विक महामारी के दौरान अमेरिकी कंपनियां क्या विकसित कर रही हैं।

इस मामले में, हैकरों ने टीके एवं जांच किट बना रहीं और वायरसरोधी दवाओं पर अनुसंधान कर रही बॉयोटेक एवं नैदानिक कंपनियों के कम्प्यूटर नेटवर्कों की कमजोरी के बारे में पता लगाने की कोशिश की। अमेरिकी प्रशासन चीन के खिलाफ लगातार आक्रामक कदम उठा रहा है। अभियोग में हैकरों पर व्यापार संबंधी खुफिया जानकारी चुराने और धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं।

हैकरों की पहचान लि शियाओयु और दोंग जियाझी के रूप में की गई है। अभियोजकों ने कहा कि हैकरों ने केवल अपने निजी लाभ के लिए जानकारी नहीं चुराई, अपितु उन्होंने चीन सरकार के लिए उपयोग हो सकने वाली जानकारी भी चुराई। 

Web Title: America accuses Chinese hackers of targeting corona vaccine research

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे