अमेरिका: कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों में से 99 प्रतिशत को टीका नहीं लगा था- फाउची
By भाषा | Updated: July 4, 2021 21:42 IST2021-07-04T21:42:08+5:302021-07-04T21:42:08+5:30

अमेरिका: कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों में से 99 प्रतिशत को टीका नहीं लगा था- फाउची
वाशिंगटन, चार जुलाई (एपी) अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा है कि देश में हाल में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों में से 99.2 प्रतिशत को टीका नहीं लगा था।
डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि ''यह बहुत ही दुखद है कि इनमें से अधिकतर की जान बच सकती थी।'’ उन्होंने एनबीसी के ''मीट द प्रेस'' कार्यक्रम में यह बात कही।
फाउची ने कहा कि अमेरिका बहुत भाग्यशाली है कि उसके पास देश में सभी के लिये पर्याप्त टीके हैं। दुनिभार में ऐसे लोग भी हैं, जो टीके लगवाने के लिये कुछ भी करने को तैयार है।
अमेरिका में महामारी से 605,000 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।