अमेरिका: फिलाडेस्फिया में गोलीबारी से दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, हथियार से लैस शख्स हिरासत में

By अंजली चौहान | Published: July 4, 2023 10:37 AM2023-07-04T10:37:25+5:302023-07-04T10:40:33+5:30

सोमवार को फिलाडेल्फिया के दक्षिण-पश्चिम इलाके में दो बच्चों सहित आठ लोगों को गोली मार दी गई।

America 8 people including two children killed in shooting in Philadelphia armed man in custody | अमेरिका: फिलाडेस्फिया में गोलीबारी से दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, हथियार से लैस शख्स हिरासत में

फाइल फोटो

Highlightsफिलाडेस्फिया में हुई गोलीबारी में 8 लोगों को गोली लगी दो बच्चों समेत 8 लोगों को मौत हो गईघटना के बाद पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है

फिलाडेस्फिया: अमेरिका के फिलाडेस्फिया में गोलीबारी के कारण दहशत फैल गई। फिलाडेल्फिया के दक्षिण-पश्चिम इलाके में सामूहिक गोलीबारी में दो मासूम बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। हमलावर ने लोगों को अपनी गोली का शिकार बनाया और उन्हें सरेआम मौत के घाट उतार दिया। 

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी फिलाडेल्फिया के किंग्सेसिंग इलाके में वारिंगटन एवेन्यू के 5700 ब्लॉक पर हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता जैस्मीन रीली ने कहा कि छह पीड़ितों को इलाज के लिए पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया जबकि दो को फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया है जिसके पास से पुलिस को हथियार भी मिले हैं। गौरतलब है कि घटना बीते सोमवार रात की है जिसमें गोलीबारी के कारण पूरे शहर में तनाव फैल गया। 

फिलाडेल्फिया इंक्वायर के मुताबिक, जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। उसके पास एक राइफल, एक हैंडगन और कई मैगजीन्स बरामद हुई थी। हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि शख्स ने गोली क्यों चलाईय़ 

जानकारी के अनुसार, इस साल अब तक अमेरिका में कम से कम 339 सामूहिक गोलीबारी की घटना हो चुकी है। अमेरिका में गोलीबारी की घटना इतनी आम हो गई है कि आए दिन यहां किसी न किसी स्थान पर गोलीबारी होती है। हमलावर ज्यादातर निर्दोष लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। 

इससे पहले रविवार को अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के बाल्टीमोर में एक ब्लॉक पार्टी में सामूहिक गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ लोगों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया और

घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। लोगों को रात 12:30 बजे (स्थानीय समय) के बाद कई कॉल आईं और वे मौके पर पहुंचे। बाल्टीमोर पुलिस के कार्यवाहक आयुक्त रिचर्ड वर्ली ने कहा, पुलिस ने एक महिला को मृत पाया और नौ लोगों को गोली लगने से घायल पाया। बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने इस घटना कायरतापूर्ण कृत्य कहा। 

Web Title: America 8 people including two children killed in shooting in Philadelphia armed man in custody

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे