चीन में पानी से भरी कोयला खदान में फंसे सभी 20 खनिकों को बाहर निकाला गया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:43 IST2021-12-17T19:43:10+5:302021-12-17T19:43:10+5:30

All 20 miners trapped in waterlogged coal mine in China rescued | चीन में पानी से भरी कोयला खदान में फंसे सभी 20 खनिकों को बाहर निकाला गया

चीन में पानी से भरी कोयला खदान में फंसे सभी 20 खनिकों को बाहर निकाला गया

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 17 दिसंबर चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान में पानी भरने के कारण फंसे सभी 20 खनिकों को शुक्रवार को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार घटना बुधवार को शियाओई शहर के दुशीगोउ में कोयला खदान में हुई। दुर्घटना के लिये अवैध खनन को जिम्मेदार बताया गया है।

फंसे खनिकों की संख्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि 22 खनिक फंस गए थे और बाद में यह आंकड़ा 21 बताया गया।

शुक्रवार को शिन्हुआ की अंतिम खबर के अनुसार सभी 20 खनिकों को बाहर निकाल लिया गया है। बचाव कर्मियों ने शुक्रवार सुबह खनिकों से संपर्क स्थापित किया। शुक्रवार तड़के पहले एक खनिक को बाहर निकाला गया।

फंसे हुए लोगों को बचाने के लिये घटनास्थल पर कम से कम 400 बचावकर्ता दिन-रात काम कर रहे थे। बचावकर्मियों ने कहा कि कई पंप लगाए गए, जिससे खदान में पानी का स्तर 2.1 मीटर कम हो गया। कम तापमान और तेज हवाएं खोज और बचाव कार्यों में मुश्किलें आईं।

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर में कहा गया है कि स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने मामले के संबंध में सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। दुर्घटना के बाद, चीन में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All 20 miners trapped in waterlogged coal mine in China rescued

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे