एलेक्स एलीस को भारत में ब्रिटेन का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:48 IST2021-01-05T18:48:42+5:302021-01-05T18:48:42+5:30

Alex Ellis appointed as Britain's new High Commissioner to India | एलेक्स एलीस को भारत में ब्रिटेन का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

एलेक्स एलीस को भारत में ब्रिटेन का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

(अदिति खन्ना)

लंदन, पांच जनवरी ब्रिटिश रणनीतिक विशेषज्ञ एलेक्स एलीस भारत में ब्रिटेन के नये उच्चायुक्त होंगे । विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने मंगलवार को यह घोषणा की।

नौकरशाह एलीस (53) फिलहाल ब्रिटिश मंत्रिमंडल कार्यालय में सरकार की समेकित कूटनीति, विकास एवं रक्षा समीक्षा से संबद्ध उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।

नयी दिल्ली में वह सर फिलीप बार्टन की जगह लेंगे जो स्थायी अवर सचिव के तौर पर नवविस्तारित एफसीडीओ का प्रभार संभालने के लिए पिछले साल ब्रिटेन लौट गये।

एफसीडीओ ने एक बयान में कहा, ‘‘ श्री एलेक्स एलीस सीएमजी को सर फिलीप बार्टन केसीएमजी ओबीई के स्थान पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। श्री एलीस जनवरी, 2021 के दौरान अपना पदभार ग्रहण करेंगे।’’

महानिदेशक के तौर पर ब्रिटेन एवं यूरोपीय संघ सुरक्षा साझेदारी, ब्रिटेन के निकटतम साझेदारों के साथ संबंधों, पिछले यूरोपीय संघ से पृथकाव विभाग में ब्रेक्जिट पर यूरोपीय संघ के साथ कामकाज संभाल चुके एलीस को सुरक्षा मुद्दों एवं रणनीति पर व्यापक अनुभव वाला शख्स बताया जाता है।

वह ब्राजील, पुर्तगााल आदि में ब्रिटिश उच्चायुक्त रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alex Ellis appointed as Britain's new High Commissioner to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे