अकाली दल के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर न्यूयॉर्क में हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की मारपीट

By स्वाति सिंह | Updated: August 21, 2018 13:26 IST2018-08-21T13:26:52+5:302018-08-21T13:26:52+5:30

इस बात की जानकारी उन्होंने टीवी न्यूज़ चैनल में दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी भाभी भी उनके साथ थी।उन्होंने बताया कि यह घटना रात 10:30 बजे की है उन्होंने बातचीत में कहा कि वह डरने वाले नहीं है।

Akali Dal leader Manjit Singh GK, and his family members were attacked in New York by Khalistan supporters | अकाली दल के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर न्यूयॉर्क में हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की मारपीट

अकाली दल के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर न्यूयॉर्क में हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की मारपीट

नई दिल्ली, 21 अगस्त: न्यूयार्क में दिल्ली के गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मनजीत सिंह एक टीवी शो मव शामिल होने गए थे। शो के दौरान जब वह स्टूडियो से बाहर निकले खालिस्तान समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। मनजीत ने बताया कि उनपर हमला करने वाले 7-8 लड़के थे, वे लोग नशे में थे। 


इस बात की जानकारी उन्होंने टीवी न्यूज़ चैनल में दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी भाभी भी उनके साथ थी।उन्होंने बताया कि यह घटना रात 10:30 बजे की है उन्होंने बातचीत में कहा कि वह डरने वाले नहीं है।

यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बुजुर्ग सिख पर हुए हमले की खबर आई थी। लगभग दो हफ्ते पहले मंटेका में साहिब सिंह नट (71) पर हमले के संबंध में दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया था। इन किशोरों की उम्र 16 और 18 साल है।

मंटेका पुलिस का कहना है कि यह घटना यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नट पार्क में टहलते दिख रहे हैं कि तभी दो लोग वहां पहुंचते हैं और उन्हें लात-घूसों से पीटते हैं और उन पर थूकते हैं।

अब इस मामले परशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जीएस लॉन्गेवाल ने कहा है कि कैलिफोर्निया में एक 71 वर्षीय बुजुर्ग और निर्दोष व्यक्ति पर नस्लीय हमला होना एक दुखद घटना है। हमारी सरकार से अपील है कि इस मामले में अमेरिकी सरकार के अधिकारियों से बात करे और दोषियों की सजा सुनिश्चित कराए।

Web Title: Akali Dal leader Manjit Singh GK, and his family members were attacked in New York by Khalistan supporters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे