सिडनी हवाई अड्डे पर चोरी करते पकड़ा गया एयर इंडिया का कमांडर, परिसर में घुसने पर भी बैन!

By भाषा | Updated: June 23, 2019 18:46 IST2019-06-23T18:42:52+5:302019-06-23T18:46:01+5:30

भसीन को एआई301 विमान के एक कमांडर (पायलट) के तौर पर तैनात किया गया था। उनका विमान 22 जून की सुबह 10.45 बजे (स्थानीय समय) सिडनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाला था।

Air India suspends pilot caught stolen goods from Sydney airport | सिडनी हवाई अड्डे पर चोरी करते पकड़ा गया एयर इंडिया का कमांडर, परिसर में घुसने पर भी बैन!

सिडनी हवाई अड्डे पर चोरी करते पकड़ा गया एयर इंडिया का कमांडर, परिसर में घुसने पर भी बैन!

Highlightsभसीन के बिना अनुमति के एअर इंडिया परिसर में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गई है। भसीन को एआई301 विमान के एक कमांडर (पायलट) के तौर पर तैनात किया गया था।

नई दिल्ली, 23 जूनः सिडनी हवाई अड्डे पर एक कर मुक्त (ड्यूटी-फ्री) दुकान से कथित तौर पर बटुआ चुराने के मामले में एअर इंडिया ने अपने क्षेत्रीय निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) रोहित भसीन को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। भसीन के बिना अनुमति के एअर इंडिया परिसर में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गई है।

भसीन को एआई301 विमान के एक कमांडर (पायलट) के तौर पर तैनात किया गया था। उनका विमान 22 जून की सुबह 10.45 बजे (स्थानीय समय) सिडनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाला था। एअर इंडिया (एआई) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक एक कैप्टन मिस्टर रोहित भसीन सिडनी में एक कर मुक्त दुकान से बटुआ चोरी करते पकड़े गये। भसीन क्षेत्रीय निदेशक भी हैं। एअर इंडिया ने इस घटना की जांच प्रारंभ कर दी है और तब तक कैप्टन को निलंबित कर दिया गया है।’’

एअर इंडिया द्वारा शनिवार को जारी निलंबन आदेश में कहा गया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक आपने सिडनी हवाई अड्डे पर 22 जून, 2019 को उड़ान एआई 301 के प्रस्थान से पहले एक ड्यूटी फ्री दुकान से कथित तौर पर सामान चुराने की हरकत की है।’’ उसमें कहा गया, ‘‘आपके खिलाफ किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के शुरू करने और जांच पूरी होने तक आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह घटना सुबह 6.30 बजे के आसपास सिडनी में हुई थी और सिडनी-दिल्ली उड़ान के शाम करीब 7.30 बजे हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही कैप्टन को निलंबित करने का आदेश थमा दिया गया था। बहुत तेज और अनुकरणीय कार्रवाई की गई है।’’ परिसर में प्रवेश करने पर रोक लगने के अलावा, आदेश में उन्हें अपना पहचान पत्र जमा कराने का भी निर्देश दिया गया है।

Web Title: Air India suspends pilot caught stolen goods from Sydney airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे