विवाद के बाद 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने राजनीतिक कार्टून देना बंद किया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 12, 2019 05:01 AM2019-06-12T05:01:38+5:302019-06-12T05:01:38+5:30

After the controversy, 'New York Times' stopped giving political cartoons | विवाद के बाद 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने राजनीतिक कार्टून देना बंद किया

विवाद के बाद 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने राजनीतिक कार्टून देना बंद किया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कथित यहूदी विरोधी कार्टून पर विवाद के बाद 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने घोषणा की है कि वह अब अपने अंतर्राष्ट्रीय संस्करण में प्रतिदिन राजनीतिक कार्टून को जगह नहीं देगा.

अप्रैल में प्रकाशित इस कार्टून में नेतन्याहू को एक मददगार कुत्ते के रूप में दिखाया गया था जिसकी लगाम नेत्रहीन के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथ में दिखाई गई थी. इस चित्र में डोनाल्ड यहूदी टोपी पहने हुए चित्रित किए गए थे. इस कार्टून के प्रकाशन के बाद यहूदी समुदाय में नाराजगी व्याप्त हो गई थी.

इसके संपादक जेम्स बेनेट ने कहा कि अखबार ने एक साल के लिए टाइम्स के अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशित संस्करण में राजनीतिक कार्टून नहीं छापने की योजना बनाई है.

Web Title: After the controversy, 'New York Times' stopped giving political cartoons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे