जब 8 साल की ज़ैनब के लिए एकजुट हुआ पूरा पाकिस्तान

By भारती द्विवेदी | Updated: January 10, 2018 19:08 IST2018-01-10T16:51:21+5:302018-01-10T19:08:32+5:30

'जस्टिस फॉर ज़ैनब' हैशटैग से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।

After Rape And Murder Of 8 Year Old Zainab in Pakistan, Celebrities Call For Justice | जब 8 साल की ज़ैनब के लिए एकजुट हुआ पूरा पाकिस्तान

जब 8 साल की ज़ैनब के लिए एकजुट हुआ पूरा पाकिस्तान

Highlightsपाकिस्तान के इस इलाके में 2016 के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं।पंजाब प्रांत के सीएम शहबाज़ शरीफ ने भी ट्वीट करके कहा- 'मैं चाहता हूं इसमें शामिल लोग सलाखों के पीछे हो'

पाकिस्तान में कसूर नाम की एक जगह है। ये जगह चार-पांच दिनों से बहुत चर्चे में हैं। चर्चा की वजह है आठ साल की ज़ैनब। जो पाकिस्तान के कसूर की रहने वाली थी। थी इसलिए क्योंकि वो अब नहीं है। इतनी छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कहने के पीछा ना कोई बीमारी थी ना कुछ और कारण, बल्कि उस छोटी सी बच्ची की जान एक इंसान की हवस ने ले ली। 

ज़ैनब को चार जनवरी को उस समय किडनैप कर लिया गया, जब वो ट्यूशन के लिए घर से निकली थी। कल जब पुलिस को उसकी बॉडी मिली तो वो ऐसी हालत में थी जिसे बयां करना मुश्किल है। ज़ैनब की रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। फिर उसकी लाश को कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था।

ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में ऐसी घटना पहली बार हुई है लेकिन ये पहली बार हो रहा जब ज़ैनब को इंसाफ दिलाने के लिए आम से लेकर सेलिब्रेटी तक आगे आए हैं। दुनिया भर में सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर ज़ैनब' हैशटैग चल रहा है। जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज से लेकर आम लोग जस्टिस की बात कर रहे हैं। 'जस्टिस फॉर ज़ैनब' हैशटैग से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।   

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान लिखती हैं- 'ये तब तक नहीं रुकेगा, जबतक कि हम ऐसे विकृति मानसिकता वालों को सजा नहीं दिला देते।'


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नज्म सेठी भी ज़ैनब के लिए जस्टिस की मांग कर रहे हैं।


पाकिस्तानी पत्रकार और पूर्व क्रिकेटर इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान भी बैक टू बैक ट्वीट करके लोगों से ज़ैनब के लिए एकजुट होने की अपील कर रही हैं।


पाकिस्तानी टीवी एक्टर हमज़ा अली अब्बासी लिखते हैं- 'मेरे पास आवाज़ है लेकिन मुझे नहीं पता इस घटना के बारे में अपनी फीलिंग कैसे व्यक्त करूं।' 



 

ज़ैनब मामले में चार जनवरी से अब तक क्या हुआ

- चार जनवरी को ज़ैनाब की किडनैपिंग हुई।

- एक दिन बाद यानी 5 जनवरी को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुई। 

- सोशल मीडिया पर पीरोवला रोड की सीसीटीवी फुटेज आया। जिसमें ज़ैनाब एक अनजान शख्स के साथ दिखी।

- 9 जनवरी को पुलिस को कचरे की ढेर से ज़ैनब की लाश मिली।

- पुलिस ने ये कंफर्म किया कि रेप के बाद गला दबाकर हत्या हुई है।

- लोगों ने इसका विरोध करते हुए धरना-प्रर्दशन शुरू किया। पुलिस की लापरवाही का गुस्सा लोगों ने सोशल मीडिया में निकाला।

- प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

- लाहौर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब प्रांत के सीएम शहबाज़ शरीफ़ ने भी घटना को संज्ञान में लिया है।

200 से अधिक अफसर लगे हैं आरोपी की तलाश में

पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने दो सौ से ज्यादा पुलिस अफसरों को लगाया है। स्थानीय प्रशासन ने ये भी माना है कि ये कोई एक ही शख्स है जो बच्चों का किडनैप कर उनकी हत्या कर रहा है। इस समय शहर के अलग-अलग थानों में ऐसे केस दर्ज हैं जिनमें बच्चों को अगवा कर उनकी लाश इस इलाके में फेंक दी गई है।

Web Title: After Rape And Murder Of 8 Year Old Zainab in Pakistan, Celebrities Call For Justice

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे