जब 8 साल की ज़ैनब के लिए एकजुट हुआ पूरा पाकिस्तान
By भारती द्विवेदी | Updated: January 10, 2018 19:08 IST2018-01-10T16:51:21+5:302018-01-10T19:08:32+5:30
'जस्टिस फॉर ज़ैनब' हैशटैग से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।

जब 8 साल की ज़ैनब के लिए एकजुट हुआ पूरा पाकिस्तान
पाकिस्तान में कसूर नाम की एक जगह है। ये जगह चार-पांच दिनों से बहुत चर्चे में हैं। चर्चा की वजह है आठ साल की ज़ैनब। जो पाकिस्तान के कसूर की रहने वाली थी। थी इसलिए क्योंकि वो अब नहीं है। इतनी छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कहने के पीछा ना कोई बीमारी थी ना कुछ और कारण, बल्कि उस छोटी सी बच्ची की जान एक इंसान की हवस ने ले ली।
ज़ैनब को चार जनवरी को उस समय किडनैप कर लिया गया, जब वो ट्यूशन के लिए घर से निकली थी। कल जब पुलिस को उसकी बॉडी मिली तो वो ऐसी हालत में थी जिसे बयां करना मुश्किल है। ज़ैनब की रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। फिर उसकी लाश को कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था।
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में ऐसी घटना पहली बार हुई है लेकिन ये पहली बार हो रहा जब ज़ैनब को इंसाफ दिलाने के लिए आम से लेकर सेलिब्रेटी तक आगे आए हैं। दुनिया भर में सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर ज़ैनब' हैशटैग चल रहा है। जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज से लेकर आम लोग जस्टिस की बात कर रहे हैं। 'जस्टिस फॉर ज़ैनब' हैशटैग से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान लिखती हैं- 'ये तब तक नहीं रुकेगा, जबतक कि हम ऐसे विकृति मानसिकता वालों को सजा नहीं दिला देते।'
This will not stop till we don’t make examples out of these evil butchers! #JusticeForZainab
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) January 10, 2018
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नज्म सेठी भी ज़ैनब के लिए जस्टिस की मांग कर रहे हैं।
#JusticeForZainab If CM SS cant string up the monsters who violated Zainab, CJ LHC must provide swift justice.
— Najam Sethi (@najamsethi) January 10, 2018
पाकिस्तानी पत्रकार और पूर्व क्रिकेटर इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान भी बैक टू बैक ट्वीट करके लोगों से ज़ैनब के लिए एकजुट होने की अपील कर रही हैं।
Please join #Mashoom in a walk for child protection in Kasur IA next week. Register now on https://t.co/YOvsjCxSMFpic.twitter.com/B2BG1R3Tms
— Reham Khan (@RehamKhan1) January 9, 2018
पाकिस्तानी टीवी एक्टर हमज़ा अली अब्बासी लिखते हैं- 'मेरे पास आवाज़ है लेकिन मुझे नहीं पता इस घटना के बारे में अपनी फीलिंग कैसे व्यक्त करूं।'
#JusticeForZainab.....As vocal as i am, I dont know how to put my feelings into words about this.... I really don't!
— Hamza Ali Abbasi (@iamhamzaabbasi) January 9, 2018
ज़ैनब मामले में चार जनवरी से अब तक क्या हुआ
- चार जनवरी को ज़ैनाब की किडनैपिंग हुई।
- एक दिन बाद यानी 5 जनवरी को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुई।
- सोशल मीडिया पर पीरोवला रोड की सीसीटीवी फुटेज आया। जिसमें ज़ैनाब एक अनजान शख्स के साथ दिखी।
- 9 जनवरी को पुलिस को कचरे की ढेर से ज़ैनब की लाश मिली।
- पुलिस ने ये कंफर्म किया कि रेप के बाद गला दबाकर हत्या हुई है।
- लोगों ने इसका विरोध करते हुए धरना-प्रर्दशन शुरू किया। पुलिस की लापरवाही का गुस्सा लोगों ने सोशल मीडिया में निकाला।
- प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
- लाहौर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब प्रांत के सीएम शहबाज़ शरीफ़ ने भी घटना को संज्ञान में लिया है।
200 से अधिक अफसर लगे हैं आरोपी की तलाश में
पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने दो सौ से ज्यादा पुलिस अफसरों को लगाया है। स्थानीय प्रशासन ने ये भी माना है कि ये कोई एक ही शख्स है जो बच्चों का किडनैप कर उनकी हत्या कर रहा है। इस समय शहर के अलग-अलग थानों में ऐसे केस दर्ज हैं जिनमें बच्चों को अगवा कर उनकी लाश इस इलाके में फेंक दी गई है।