किम जोंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे सिंगापुर, 12 जून को होगी दोनों की मुलाकात

By भाषा | Updated: June 10, 2018 18:38 IST2018-06-10T18:35:02+5:302018-06-10T18:38:40+5:30

इस अहम सम्मेलन में प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण का मुद्दा बातचीत के एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा।

after Kim Jong, Donald Trump arrives at Singapore, meeting at 12 June | किम जोंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे सिंगापुर, 12 जून को होगी दोनों की मुलाकात

किम जोंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे सिंगापुर, 12 जून को होगी दोनों की मुलाकात

सिंगापुर, 10 जून: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक सम्मेलन के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार शाम सिंगापुर पहुंचे। इस अहम सम्मेलन में प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण का मुद्दा बातचीत के एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा। ट्रंप और किम के बीच मंगलवार को होने वाला यह सम्मेलन किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच पहली बैठक होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक को शांति की 'एकमात्र पहल' बताया है। 

उत्तर कोरिया का परमाणु हथियार भंडार इस वार्ता के एजेंडे में शीर्ष पर होगा। इन परमाणु हथियारों के चलते उत्तर कोरिया को कई संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का मुंह देखना पड़ा तथा ट्रंप प्रशासन ने उसे सैन्य कार्रवाई की भी धमकी दी। कोरियाई युद्ध का औपचारिक समापन भी उत्तर कोरिया के नेता और उसके साम्राज्यवादी शत्रु के वर्तमान राष्ट्रपति के बीच पहली भेंटवार्ता का विषय होगा। किम एयर चाइना 747 से सिंगापुर पहुंचे। उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के अनुसार किम आज सुबह प्योंगयांग से बीजिंग गये और फिर वहां से उन्होंने विमान बदलकर सिंगापुर की ओर रुख किया। 

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियान बालकृष्णन ने चांगी हवाई अड्डे पर किम के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर डाली। किम मर्सीडीज बेंज गाड़ी से एक सेंटर की ओर गये। उनके काफिले में 20 से अधिक गाड़ियां थीं। 


Web Title: after Kim Jong, Donald Trump arrives at Singapore, meeting at 12 June

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे