अमेरिका में कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट होने के बाद ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, भारतीयों ने किया ‘इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल’ का गठन

By भाषा | Updated: August 14, 2020 13:30 IST2020-08-14T13:30:38+5:302020-08-14T13:30:38+5:30

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था।

After Kamla Harris became Vice President Candidate in the US, Trump's problems increased, Indians formed 'Indians for Biden National Council' | अमेरिका में कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट होने के बाद ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, भारतीयों ने किया ‘इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल’ का गठन

उपराष्ट्रपति कैंडिडेट कमला हैरिस (फाइल फोटो)

Highlightsउपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं।‘इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल’ बाइडेन-हैरिस को सभी धर्मों एवं पृष्ठभूमियों के भारतीय-अमेरिकियों का समर्थन दिलाने की कोशिश करेगी।

वाशिंगटन: कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार चुने जाने की खुशी मनाते हुए भारतीय-अमेरिकियों ने ‘इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल’ का गठन किया, जो तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय मूल की सीनेटर का प्रचार करेगी। ‘इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल’ का गठन ‘साउथ एशियंस फॉर बाइडेन’ संगठन के तहत किया गया है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। प्रेस में जारी बयान के अनुसार ‘इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल’ बाइडेन-हैरिस को सभी धर्मों एवं पृष्ठभूमियों के भारतीय-अमेरिकियों का समर्थन दिलाने की कोशिश करेगी।

भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को इसकी शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम की मेजबानी बाइडेन प्रचार मुहिम और ‘साउथ एशियंस फॉर बाइडेन’ संगठन करेगा। इस कार्यक्रम को बाइडेन संबोधित करेंगे। इसमें हैरिस के भी शामिल होने की उम्मीद है।

‘साउथ एशियंस फॉर बाइडेन’ की राष्ट्रीय निदेशक नेहा दीवान ने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों और अन्य दक्षिण एशियाई लोगों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि इस चुनाव में क्या दांव पर है। ‘साउथ एशियंस फॉर बाइडेन’ ने संजीव जोशीपुरा को ‘इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काएंसिल’ का निदेशक चुना है।

जोशीपुरा ने कहा, ‘‘हम उस ऐतिहासिक पल के करीब हैं जब एक अश्वेत एवं भारतीय-अमेरिकी महिला चुनाव जीतेगी।’’  

Web Title: After Kamla Harris became Vice President Candidate in the US, Trump's problems increased, Indians formed 'Indians for Biden National Council'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे