Coronavirus Update: वुहान में 76 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुला यातायात, पटरी पर वापस आ रहा जनजीवन

By भाषा | Updated: April 22, 2020 21:18 IST2020-04-22T21:18:32+5:302020-04-22T21:18:32+5:30

चेन एनतिंग ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के गढ़ वुहान (Wuhan) से 76 दिन बाद लॉकडाउन हटने पर पहली बार यांग्त्जी नदी पर अपनी नौका यात्रा की याद में टिकट की तस्वीर खींच ली है।

After Coronavirus Lockdown Life In Wuhan Is Returning On Track | Coronavirus Update: वुहान में 76 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुला यातायात, पटरी पर वापस आ रहा जनजीवन

लॉकडाउन के खत्म होने के बाद चश्मा, दस्ताने, घर पर बना मास्क और ट्रेंच कोट पहने चेन ने 1.5 युआन का टिकट खरीदा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयांग्त्जी नदी पर नौका यात्रा वुहान के लोगों का प्रतीक है।यांग्त्से एशिया की सबसे लंबी और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है।

वुहान:कोरोना वायरस (Coronavirus) का केंद्र रहे चीनी शहर वुहान (Wuhan) में 76 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार यांग्त्जी नदी पर अपनी नौका यात्रा की याद में चेन एनतिंग ने टिकट की तस्वीर खींच ली है।

दो सदियों में वुहान की जीवनरेखा बनी रही यांग्त्जी नदी पर नौका सेवाओं को फिर से खोलना 1.1 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में लोगों के कारोबारी और दैनिक जीवन को पटरी पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सांकेतिक कदम है। चश्मा, दस्ताने, घर पर बना मास्क और ट्रेंच कोट पहने चेन ने 1.5 युआन का टिकट खरीदा। 

वह दर्जनों अन्य यात्रियों के साथ नौका में सवार हुए और बैठने से पहले अपनी सीट को संक्रमण मुक्त करने वाले छिड़काव से साफ किया। 34 वर्षीय इंजीनियर और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य चेन ने कहा, 'यांग्त्जी नदी पर नौका यात्रा वुहान के लोगों का प्रतीक है।' यांग्त्से एशिया की सबसे लंबी और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है। 

वुहान कृषि रसायनों, चीन में कारों का छह फीसदी का उत्पादन करता है और यूरोप तथा उत्तर अमेरिका में बाजारों के लिए स्मार्टफोन, औद्योगिक तंत्र तथा ऑप्टिकल उपकरणों की सामग्री का उत्पादन करता है। वुहान में पिछले साल कोरोना वायरस फैलने के बाद ही से यहां से सामान की आवाजाही बंद हो गई। अब वुहान में जनजीवन बहाल होने के साथ ही कारोबार भी धीरे-धीरे खुल रहे हैं।

Web Title: After Coronavirus Lockdown Life In Wuhan Is Returning On Track

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे