अमेरिकी के बाद अब ब्रिटेन ने चीन पर उठाए सवाल, कहा- उइगुर आबादी पर ड्रैगन के लगाए प्रतिबंध से मानवाधिकारों का हो रहा है हनन

By भाषा | Updated: July 20, 2020 05:18 IST2020-07-20T05:17:41+5:302020-07-20T05:18:45+5:30

चीन में उइगुर आबादी के खिलाफ हो रहे मानवाधिकार हनन पर ब्रिटेन ने कहा कि उचित कार्रवाई के लिए ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे।

After American, Britain has now raised the question on China, said - Human rights are being violated due to the ban of Dragon on Uygur population. | अमेरिकी के बाद अब ब्रिटेन ने चीन पर उठाए सवाल, कहा- उइगुर आबादी पर ड्रैगन के लगाए प्रतिबंध से मानवाधिकारों का हो रहा है हनन

चीन का राष्ट्रीय झंडा (फाइल फोटो)

Highlightsइस बीच ऐसी अटकलें हैं कि ब्रिटेन अपने पूर्व उपनिवेश हांगकांग के साथ मौजूदा प्रत्यर्पण संधि को रद्द कर देगा। ब्रिटेन ने कहा कि हम चीन के साथ सकारात्मक संबंध चाहते हैं लेकिन हम उसके इस तरह का व्यवहार नहीं देख सकते हैं।इस बीच ब्रिटेन में चीन के राजदूत लियू शिओमिंग ने कहा कि यातना शिविरों की बात ‘गलत’ है।

लंदन: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने रविवार को चीन पर आरोप लगाया कि वह उइगुर आबादी के खिलाफ मानवाधिकारों का ‘व्यापक’ हनन कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधों से इनकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने बीबीसी से कहा कि मुस्लिम समूह के व्यापक उत्पीड़न और जबरन नसबंदी की खबरें ऐसी चीजों की याद दिलाती हैं जो लंबे समय से नहीं देखी गई। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई के लिए ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा।

वह सोमवार को संसद में इस संबंध में ब्रिटेन की प्रतिक्रिया के बारे में एक बयान देने वाले हैं। इस बीच ऐसी अटकलें हैं कि ब्रिटेन अपने पूर्व उपनिवेश हांगकांग के साथ मौजूदा प्रत्यर्पण संधि को रद्द कर देगा। उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ सकारात्मक संबंध चाहते हैं लेकिन हम इस तरह का व्यवहार नहीं देख सकते हैं।

इस बीच ब्रिटेन में चीन के राजदूत लियू शिओमिंग ने कहा कि यातना शिविरों की बात ‘गलत’ है। उन्होंने बीबीसी से कहा कि उइगुरों को भी वही अधिकार प्राप्त हैं जो देश के अन्य जातीय समूहों को मिले हुए हैं। 

Web Title: After American, Britain has now raised the question on China, said - Human rights are being violated due to the ban of Dragon on Uygur population.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे