वैध वीजा और पासपोर्ट रखने वाले अफगान निकासी उड़ानों में सवार हो सकते हैं : तालिबान
By भाषा | Updated: September 7, 2021 18:27 IST2021-09-07T18:27:26+5:302021-09-07T18:27:26+5:30

वैध वीजा और पासपोर्ट रखने वाले अफगान निकासी उड़ानों में सवार हो सकते हैं : तालिबान
काबुल, सात सितंबर (एपी) अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार ए शरीफ में फंसे उन अफगानों को निकाली के लिए परिचालित होने वाली चार्डड उड़ानों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी जिनके पास वैध वीजा और पासपोर्ट है। यह जानकारी शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात तालिबान के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को दी।
मौलवी हफीज मंसूर ने कहा कि चार निकासी उड़ानों में सवार होने का इंतजार कर रहे अधिकतर अफगानों के पास न तो वीजा है और न ही पासपोर्ट। तालिबान ने कहा कि वह उन्हीं अफगानों को देश छोड़ने की अनुमति देगा जिनके पास पासपोर्ट और वैध वीजा है।
मंसूर ने यह नहीं बताया कि वैध दस्तावेज रखने वाले और बिना दस्तावेजों के कितने अफगान हैं जो देश छोड़ने के लिए निकासी उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं।
अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कतर में कहा कि तालिबान ने भरोसा दिया है कि वह उन लोगों को सुरक्षित रास्ता देगा जिनके पास वैध दस्तावेज हैं और वे अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका तालिबान को अपने वादे पर कायम रखेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।