तालिबान ने अफगानों को देश से बाहर जाने की दी अनुमति , कहा- सामान्य उड़ान सेवाओं के बहाल होने के बाद कहीं भी जा सकते हैं

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 29, 2021 09:49 IST2021-08-29T09:28:49+5:302021-08-29T09:49:55+5:30

तालिबान ने अफगानियों को कहा कि वे विदेश जा सकते है , जब वाणिज्यक उड़ान सेवाएं अच्छे से बहाल हो जाए तो वे सही दस्तावेज के साथ सम्मानजनक तरीके से जा सकते हैं ।

afghans trying move abroad can do so in dignified manner after flight services resume taliban afghanistan | तालिबान ने अफगानों को देश से बाहर जाने की दी अनुमति , कहा- सामान्य उड़ान सेवाओं के बहाल होने के बाद कहीं भी जा सकते हैं

फोटो सोर्स - अल जजीरा

Highlightsतालिबान ने कहा कि अफगान हवाई सेवाओं के शुरू होने के बाद जा सकते हैं तालिबान ने राजनीतिक कार्यालय ने कहा - अफगान सही दस्तावेज के साथ शांति से जा सकते हैं अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद लोग देश छोड़कर भाग रहे है

काबुल :  तालिबान ने घोषणा की कि देश से बाहर जाने के इच्छुक अफगान नागरिकों को देश में वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं की बहाली के बाद सही दस्तावेज के साथ "सम्मानजनक तरीके" से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

अफगान सम्मान के साथ विदेश जा सकते हैं

तालिबान के राजनीतिक कार्यलय के उप निदेशक शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई की ओर से कहा गया, वे अफगान जो विदेश जाना चाहते  हैं, वे देश में वाणिज्यिक उड़ानों को फिर से शुरू करने के बाद पासपोर्ट और वीजा जैसे कानूनी दस्तावेजों के साथ सम्मानजनक तरीके से और मन की शांति के साथ ऐसा कर सकते हैं । तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के अंग्रेजी मीडिया प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्विटर पर ताजा फैसले की जानकारी दी।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब बड़ी संख्या में अफगान नागरिक तालिबान के आतंक के डर से  भागने की कोशिश कर रहे हैं । काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर रोजाना हजारों लोग अपनी मातृभूमि से दूर बहुत दूर जाने के लिए पहुंच रहे हैं ।

इस दौरान अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे से कई तस्वीरें और ऐसे वीडियोज सामने आए, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया । लोग बेचैन होकर हवाई जहाज के पीछे भाग रहे थे । कुछ लोगों की हवाई जहाज के पंखों से गिरकर मौत हो गई । भीड़भाड़ में कुछ लोगों को कुचला गया । भीड़ और इस आपदा की घड़ी में काबुल हवाईअड्डे पर पानी जैसी जरूरी चीजों के दाम भी आसमान छूने लगे । लोगों को पानी तक ढंग से पीने को नसीब नहीं हो रहा था ।

सबसे बुरा हाल महिलाओं और छोटे बच्चों का है, जो धूप और गर्मी से बेहाल है । ऐसे में हवाईअड्डे पर तैनात अलग-अलग देशों की सेनाएं इन बच्चों का ख्याल रख रहे हैं । ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । इन सबके बीच काबुल हवाईअड्डे पर आईएसआई के हमले ने सभी को हिलाकर रख दिया । इसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई । 
 

Web Title: afghans trying move abroad can do so in dignified manner after flight services resume taliban afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे