अफगानिस्तान: काबुल में हुए बम धमाकों में दो की मौत

By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:11 IST2021-02-02T20:11:30+5:302021-02-02T20:11:30+5:30

Afghanistan: Two killed in bomb blasts in Kabul | अफगानिस्तान: काबुल में हुए बम धमाकों में दो की मौत

अफगानिस्तान: काबुल में हुए बम धमाकों में दो की मौत

काबुल, दो फरवरी (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बमों को कार से जोड़ दिया गया था।

उन्होंने कहा कि मृतकों में एक इस्लामी गैर लाभकारी संगठन का प्रमुख एक मौलवी भी शामिल था।

अफगानी राष्ट्रपति अशरफ घानी ने मौलवी की मौत को आतंकवादी हमला करार दिया है।

उन्होंने कहा कि यह अफगानिस्तान के उज्ज्वल भविष्य और सम्मान पर आघात है।

हमले में पांच और लोग घायल हो गए और अभी तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता फरदौस फरमार्ज ने कहा कि पहला बम मध्य काबुल में एक सैन्य वाहन पर लगा था और इस धमाके में दो सैन्य कर्मियों की मौत हो गई।

एक घंटे बाद शहर के उत्तरी भाग में दूसरा बम धमाका हुआ जिसमें मौलवी मोहम्मद आतिफ समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पश्चिमी काबुल में तीसरा बम धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

फरमार्ज ने कहा कि पुलिस धमाकों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan: Two killed in bomb blasts in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे