काबुल के होटल में आतंकी हमला - दो आतंकी ढेर, 15 लोगों की मौत
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 21, 2018 08:39 IST2018-01-21T08:11:51+5:302018-01-21T08:39:14+5:30
काबुल के इंटरकांटिनेंटल होटल में चार आतंकी घुस गए और मेहमानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

kabul
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार (20 जनवरी) शाम को आतंकियों ने हमला कर दिया। राजधानी काबुल के इंटरकांटिनेंटल होटल में चार आतंकी घुस गए और मेहमानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने होटल के किचन और चौथी मंजिल को आग लगा दी।
जिसके बाद कुछ लोगों को बंधक भी बनाया गया है। खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के मुताबिक, हमलावरों के पास छोटे हथियार और ग्रेनेड लांचर हैं। उन्होंने आत्मघाती बेल्ट भी पहनी हुई है। इस होटल में आमतौर बड़े सम्मेलन होते हैं। यहां राजनीतिक शख्सियतों का भी जमावड़ा रहता है। हमला स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे हुआ।
जबकि टोलो न्यूज के मुताबिक, हमलावरों से बचकर इंटरकॉटिनेंटल होटल के पीछे के दरवाजे से बाहर आए 6 लोगों में से एक ने बताया कि 15 से अधिक लोग मारे गए हैं। कई लोग घायल हैं। तीन आतंकी अभी भी होटल के अंदर छिपे हुए हैं और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी है।
कैसे घुसे आतंकी
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चार हमलावर हथियारों के साथ होटल के अंदर घुसे थे, इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमलावरों ने कईयों को होटल में बंधक भी बनाकर रखा हुआ है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पूरे इलाके में सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।