अफगानिस्तान में हाईवे पर आज सुबह बम विस्फोट, 34 लोगों की मौत 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2019 09:44 AM2019-07-31T09:44:17+5:302019-07-31T09:44:17+5:30

28 जुलाई को अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के राजनीतिक कार्यालय को निशाना बना कर एक बड़ा विस्फोट किया गया था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

Afghanistan roadside bomb blast 34 people killed | अफगानिस्तान में हाईवे पर आज सुबह बम विस्फोट, 34 लोगों की मौत 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराजधानी में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह के दहशतगर्द सक्रिय हैंपूर्वी गज़नी प्रांत में तालिबान के एक फिदायीन ने रविवार तड़के चार पुलिसकर्मियों को मार डाला था।

अफगानिस्तान में हेरात-कंधार हाईवे पर आज सुबह (31 जुलाई) को बम विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम 34 की लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे दोनों शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने TOLO न्यूज के हवाले से ये खबर दी है। TOLO न्यूज के मुताबिक इस खबर की पुष्टि अफगानिस्तान के अधिकारियों द्वारा की गई है। खबर में अधिक जानकारी के लिए इंतजार है।  

28 जुलाई को अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के राजनीतिक कार्यालय को निशाना बना कर एक बड़ा विस्फोट किया गया था और उसके अंदर कई बंदूकधारी घुस गए हैं। अफगान अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी काबुल में हुए हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है। यह हमला ऐसे दिन हुआ, जब सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिये प्रचार अभियान शुरु हुआ है।

 गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तथा खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख अमरूल्लाह सालेह को इमारत से सुरक्षित निकाल कर एक महफूज़ जगह ले जाया गया था। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन राजधानी में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह के दहशतगर्द सक्रिय हैं। वहीं, एक अन्य घटना में पूर्वी गज़नी प्रांत में तालिबान के एक फिदायीन ने रविवार तड़के चार पुलिसकर्मियों को मार डाला। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अहमद खान सीरत के मुताबिक, यह हमला गज़नी प्रांत के एक थाने में किया गया। 

Web Title: Afghanistan roadside bomb blast 34 people killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे