अफगानिस्तान के पंजशीर पर कब्जे की तैयारी में तालिबान, सैकड़ों लड़ाकों को भेजा, बड़ी जंग की आशंका

By विनीत कुमार | Published: August 23, 2021 08:37 AM2021-08-23T08:37:10+5:302021-08-23T08:37:10+5:30

तालिबान के सामने पंजशीर प्रांत बड़ी चुनौती बना हुआ है। पंजशीर में तालिबान के खिलाफ बड़ी लड़ाई की तैयारी जारी है। इस बीच तालिबान ने बताया है कि उसने अपने सैकड़ों लड़ाकों को पंजशीर के लिए रवाना किया है।

Afghanistan news Taliban Says their hundreds of fighters heading for Panjshir valley to take control | अफगानिस्तान के पंजशीर पर कब्जे की तैयारी में तालिबान, सैकड़ों लड़ाकों को भेजा, बड़ी जंग की आशंका

पंजशीर पर कब्जा करने के लिए तालिबान ने भेजे लड़ाके (फोटो- ट्विटर)

Highlightsपंजशीर प्रांत पर कब्जा करने के लिए तालिबान कर रहा है बड़ी तैयारी।तालिबान ने बताया है कि उसने अपने सैकड़ों लड़ाकों को पंजशीर के लिए भेजा है।अफगानिस्तान में पंजशीर प्रांत अभी तक तालिबान के कब्जे में नहीं आया है, तालिबान विरोध का गढ़ रहा है पंजशीर।

काबुल: तालिबान ने कहा है कि उसने अपने सैकड़ों लड़ाकों पंजशीर घाटी की ओर भेजा है। पंजशीर अफगानिस्तान का एक प्रांत है और देश के उन कुछ चुनिंदा इलाकों में शामिल है, जिस पर तालिबान का अभी तक कब्जा नहीं हो सका है।

माना जा रहा है कि तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद उसके खिलाफ कई शक्तियां अब पंजशीर में इकट्ठा हो रही हैं। तालिबान का विरोध कर रहे कई लोग भी देश के अन्य हिस्सों से पंजशीर पहुंचे हैं। तालिबान के लिए ये किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर हमेशा से तालिबान के लिए चुनौती रहा है।

बहरहाल, तालिबान ने रविवार को ट्वीट किया, 'इस्लामिक अमीरात के सैकड़ों मुजाहिदीन पंजशीर पर कब्जा जमाने के लिए बढ़ चले हैं। ऐसा कदम स्थानीय प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण सत्ता हस्तातंरण करने का विरोध किये जाने के बाद उठाया गया है।' 

पंजशीर से अहमद मसूद दे रहे तालिबान को चुनौती

पंजशीर में अहमद मसूद के नेतृत्व में तालिबान के खिलाफ जंग की तैयारी चल रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार मसूद करीब 9000 लोगों को तालिबान के खिलाफ लड़ाई के लिए इकट्ठा कर रहे हैं। मसूद दिग्गज मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे हैं, जिन्हें 11 सितंबर 2001 में अमेरिका में हुए आतंकी हमले से दो दिन पहले अल कायदा ने मार दिया था।

इस बीच एएफपी के हवाले से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें पंजशीर में दर्जनों लोगों को युद्ध का अभ्यास करते देखा जा सकता है। उनके हाथों में तरह-तरह के हथियार हैं। 

इससे पहले मसूद ने साउदी अरब के एक टीवी चैनल को बताया था कि सरकार की सेनाएं अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों से पंजशीर पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा, 'तालिबान अगर इस रास्ते पर बढ़ता है तो वो ज्यादा दिन तक अस्तितत्व में नहीं रहेगा। हम अफगानिस्तान की रक्षा के लिए तैयार हैं और बड़े खूनखराबे की चेतावनी दे रहे हैं।'

Web Title: Afghanistan news Taliban Says their hundreds of fighters heading for Panjshir valley to take control

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे