तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन को छोड़ा, काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को कवर करने के दौरान पकड़ा था

By विनीत कुमार | Updated: September 7, 2021 20:03 IST2021-09-07T19:53:45+5:302021-09-07T20:03:07+5:30

तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन सहित करीब दर्जन भर पत्रकारों को छोड़ दिया है। इन्हें मंगलवार को तालिबान ने उस समय पकड़ा था जब वे काबुल में चल रह प्रदर्शन की कवरेज कर रहे थे।

Afghanistan Kabul Tolo News cameraman and other journalist released by Taliban | तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन को छोड़ा, काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को कवर करने के दौरान पकड़ा था

तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन सहित कई पत्रकारों को छोड़ा (फोटो- ट्विटर, तालिबान)

Highlightsतालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन वहीद अहमदी को तीन घंटे तक पकड़े रखने के बाद रिहा कियाटोलो न्यूज के अनुसार तालिबान ने वहीद अहमदी को उनका कैमरा भी तस्वीरों के साथ लौटा दिया।तालिबान ने साथ ही करीब दर्जन भर और पत्रकारों को भी छोड़ा।

काबुल: तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन वहीद अहमदी को मंगलवार को करीब तीन घंटे तक पकड़े रखने के बाद रिहा कर दिया। टोलो न्यूज ने कहा कि तालिबान ने वहीद अहमदी को उनका कैमरा भी तस्वीरों के साथ लौटा दिया। साथ ही करीब दर्जन भऱ और पत्रकारों को भी तालिबान ने छोड़ा।

अफगानिस्तान के पहला समाचार चैनल टोलो न्यूज ने इससे पहले बताया था कि तालिबान ने काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों को कवर करने से पत्रकारों को रोक दिया था और उनके कैमरे छीन लिए थे।  रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि पत्रकारों को तालिबान ने पकड़ लिया है और किसी अज्ञात जगह पर ले गए हैं।

वहीं, टोलो न्यूज की पत्रकार जहरा रहीमी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर बताया था, 'मेरे साथी वहीद अहमदी जो काबुल में आज हो रहे प्रर्दर्शन को कवर कर रहे थे, उन्हें तालिबान लड़ाके अपने साथ ले गए हैं। उनके साथ कुछ अन्य पत्रकारों और कैमरामैन को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।'

दरअसल, मंगलवार को सैकड़ों अफगान काबुल की सड़कों पर उतरें और पाकिस्तान सहित आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें ज्यादातर महिलाएं थीं। इसी प्रदर्शनों के दौरान ये सबकुछ हुआ।

टोलो न्यूज के अलावा अफगान न्यूज टीवी नेटवर्क अरियाना न्यूज के एक पत्रकार के भी तालिबान द्वारा पकड़े जाने की बात सामने आई थी।

अरियान न्यूज के बैस हयात ने ट्वीट कर बताया था कि उनके साथी समी जहेश सहित कैमरामैन समीम को भी तालिबान ने पकड़ लिया है और दो घंटे से उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

बता दें कि काबुल में प्रदर्शनकारी एक साथ काबुल सेरेना होटल की ओर बढ़े जहां पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर पिछले हफ्ते से रूके हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भीड़ बढ़ने पर तालिबानी लडाकों ने लोगों की हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।

Web Title: Afghanistan Kabul Tolo News cameraman and other journalist released by Taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे