अफगानिस्तान के राजनयिक ने गनी पर 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: August 19, 2021 00:07 IST2021-08-19T00:07:20+5:302021-08-19T00:07:20+5:30

अफगानिस्तान के राजनयिक ने गनी पर 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ का आरोप लगाया
मॉस्को, 18 अगस्त (एपी) तजाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने राष्ट्रपति अशरफ गनी पर सरकारी कोष से 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। तालिबान के काबुल के पास पहुंचते ही गनी रविवार को अफगानिस्तान छोड़कर चले गए थे और बुधवार तक उनके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं थी। बाद में संयुक्त अरब अमीरात ने कहा कि उसने ''मानवीय आधार'' पर गनी और उनके परिवार को अपने यहां अनुमति दी है। राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि '' गनी ने राज्य के खजाने से 16.9 करोड़ डॉलर चुराए'' और गनी के जाने को ''राज्य और राष्ट्र के साथ विश्वासघात'' करार दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।