पोम्पिओ ने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की विदेश नीति में धार्मिक स्वतंत्रता को नई बुलंदी दी

By भाषा | Published: June 22, 2019 01:27 PM2019-06-22T13:27:40+5:302019-06-22T13:27:40+5:30

पोम्पिओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता ट्रम्प प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर 2018 की वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, ‘‘ट्रम्प प्रशासन ने विदेश नीति में अभूतपूर्व रूप से धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया है।’’

Advancing religious freedom is a central @StateDept policy priority. With the 2018 International Religious Freedom Report. | पोम्पिओ ने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की विदेश नीति में धार्मिक स्वतंत्रता को नई बुलंदी दी

पोम्पिओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता ट्रम्प प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Highlightsपोम्पिओ ने कहा, ‘‘तत्काल प्रभाव से दोनों कार्यालय नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रभारी विदेश उपमंत्री को सीधे रिपोर्ट करेंगे।’’विशेष दूत कार्यालय के साथ अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता कार्यालय का उन्नयन किया जाएगा।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने यहूदी विरोधी गतिविधयों पर नजर रखने एवं उससे लड़ने के लिए विशेष दूत एवं अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता कार्यालय का उन्नयन करने की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की विदेश नीति में धार्मिक स्वतंत्रता को नई बुलंदी दी है।


पोम्पिओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता ट्रम्प प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर 2018 की वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, ‘‘ट्रम्प प्रशासन ने विदेश नीति में अभूतपूर्व रूप से धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया है।’’

उन्होंने घोषणा की कि विदेश मंत्रालय में यहूदी विरोधी गतिविधियों पर नजर रखने एवं उससे लड़ने के लिए विशेष दूत कार्यालय के साथ अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता कार्यालय का उन्नयन किया जाएगा। पोम्पिओ ने कहा, ‘‘तत्काल प्रभाव से दोनों कार्यालय नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रभारी विदेश उपमंत्री को सीधे रिपोर्ट करेंगे।’’ 

Web Title: Advancing religious freedom is a central @StateDept policy priority. With the 2018 International Religious Freedom Report.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे