एडमिरल हैरिस होंगे दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नए राजदूत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 25, 2018 12:58 IST2018-04-25T12:58:52+5:302018-04-25T12:58:52+5:30

प्रशान्त क्षेत्र में अमेरिकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब आस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे।

Admiral Harris will be US Ambassador to South Korea | एडमिरल हैरिस होंगे दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नए राजदूत

एडमिरल हैरिस होंगे दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नए राजदूत

कैनबरा, 25 अप्रैल। प्रशान्त क्षेत्र में अमेरिकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब आस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने बुधवार को बताया कि कार्यकारी विदेश सचिव जॉन सुलिवान ने कल इस निर्णय के बारे में उन्हें सूचित किया था। 

बिशप ने सिडनी में पत्रकारों से कहा , ‘‘ हम ऑस्ट्रेलिया के राजदूत के रूप में यहां एडमिरल हैरिस का स्वागत करते लेकिन हम जानते हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका के लिए गंभीर चुनौतियां हैं। ’’ 

बिशप ने कहा कि सुलिवान ने स्पष्ट किया है कि अगले विदेश सचिव के लिए नई नियुक्ति करना प्राथमिकता होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में आस्ट्रेलिया के नये राजदूत के लिये हैरिस को नामित किया था। 

जॉन बैरी के बाद से आस्ट्रेलिया में अमेरिकी राजदूत नियुक्त नहीं है। वह अमेरिकी आस्ट्रेलियाई एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने सितंबर 2016 में यह पद छोड़ दिया था। 

Web Title: Admiral Harris will be US Ambassador to South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे