अडामा बैरो ने गाम्बिया के राष्ट्रपति चुनाव में दर्ज की जीत

By भाषा | Updated: December 6, 2021 08:59 IST2021-12-06T08:59:20+5:302021-12-06T08:59:20+5:30

Adama Barrow wins Gambian presidential election | अडामा बैरो ने गाम्बिया के राष्ट्रपति चुनाव में दर्ज की जीत

अडामा बैरो ने गाम्बिया के राष्ट्रपति चुनाव में दर्ज की जीत

बांजुल (गाम्बिया), छह दिसंबर (एपी) गाम्बिया के राष्ट्रपति अडामा बैरो ने फिर से हुए चुनाव में आसान जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही पश्चिम अफ्रीकी देश के लोकतंत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई।

गाम्बिया के लोगों ने दशकों बाद शनिवार को पहली बार ऐसे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया था, जिसमें पूर्व तानाशाह याहया जामेह उम्मीदवार नहीं थे।

स्वतंत्र चुनाव आयोग (आईईसी) ने रविवार को घोषणा की कि शनिवार को हुए चुनाव में अडामा बैरो ने 53 प्रतिशत वोट हासिल किए और ‘यूनाइटेड डेमोक्रेट पार्टी’ के अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी उसाइनौ डार्बो को मात दी। डार्बो को चुनाव में 28 प्रतिशत वोट मिले।

आईईसी के अध्यक्ष, अलीयू मोमर नजी ने परिणामों की घोषणा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अडामा बैरो को रिपब्लिक ऑफ द गाम्बिया का निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित करता हूं। उनकी ‘नेशनल पीपल्स पार्टी’ (एनपीपी) ने 4,57,519 मत हासिल कर चुनाव में जीत दर्ज की है।’’

उन्होंने बताया कि ‘यूनाइटेड डेमोक्रेट पार्टी’ के डार्बो को 2,38,233 और ‘गाम्बिया मोरल कांग्रेस’ पार्टी के उम्मीदवार मामा कंदेहा को 1,05,902 वोट मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adama Barrow wins Gambian presidential election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे