अभिनेता माइकल के. विल्यम्स अपने अपार्टमेंट में मृत मिले

By भाषा | Updated: September 7, 2021 12:47 IST2021-09-07T12:47:13+5:302021-09-07T12:47:13+5:30

Actor Michael K. Williams found dead in his apartment | अभिनेता माइकल के. विल्यम्स अपने अपार्टमेंट में मृत मिले

अभिनेता माइकल के. विल्यम्स अपने अपार्टमेंट में मृत मिले

न्यूयॉर्क, सात सितंबर (एपी) अभिनेता माइकल के. विल्यम्स न्यूयॉर्क स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिले। वह 54 वर्ष के थे।

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बताया कि चिकित्सक मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार की दोपहर परिवार के सदस्यों को वह मृत मिले।

मादक पदार्थ तस्करी पर आधारित सीरिज ‘द वायर’ में उमर लिटल का किरदार बाल्टीमोर के व्यक्ति पर आधारित था, जो शो का सबसे लोकप्रिय किरदार था। यह किरदार विलियम्स ने निभाया था। एचबीओ के इस शो को 2002 से 2004 के बीच प्रसारित किया गया और इसकी लोकप्रिय ऐसी थी कि इसे कई बार दोबारा भी देखा गया।

सीरिज ‘द वायर’ के अभिनेता वेंडेल पियर्स, इसिआह व्हिटलॉक जूनियर, जॉन कुसाक और विलियम्स के किरदार उमर लिटल को रचने वाले डेविड सिमन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विल्यम्स का जन्म 1966 में ब्रूकलिन में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Michael K. Williams found dead in his apartment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे