नेपाल के प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Published: January 25, 2021 10:28 PM2021-01-25T22:28:18+5:302021-01-25T22:28:18+5:30

Activists detained for demonstrating outside Nepal's Prime Minister's residence | नेपाल के प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

नेपाल के प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

काठमांडो, 25 जनवरी नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा प्रतिनिधिसभा को भंग करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 25 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ संघर्ष के बाद सोमवार को हिरासत में ले लिया गया।

चश्मदीदों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और वे प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें कीं तथा लाठीचार्ज किया।

मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रतिनिधिसभा को प्रधानमंत्री ओली की सिफारिश पर भंग करने के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा, “ पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया।“

पुलिस ने वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता कृष्ण पहाड़ी समेत 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

ओली ने 20 दिसंबर को संसद भंग करने की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उसी दिन स्वीकार कर लिया था और नए चुनाव 30 अप्रैल और 10 मई को कराने की घोषणा की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Activists detained for demonstrating outside Nepal's Prime Minister's residence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे