तालिबान प्रवक्ता के फरार होने पर खुफिया विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई : पाक सेना
By भाषा | Updated: February 24, 2021 21:19 IST2021-02-24T21:19:48+5:302021-02-24T21:19:48+5:30

तालिबान प्रवक्ता के फरार होने पर खुफिया विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई : पाक सेना
इस्लामाबाद, 24 फरवरी पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान के पिछले साल सेना की हिरासत में भागने के लिए जिम्मेदार ‘‘खुफिया विभाग’’ के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
2017 में गिरफ्तार एहसान जनवरी, 2020 में तथा-कथित ‘‘सेफ हाउस’’ से फरार हो गया।
सेना के मीडिया विंग के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया, ‘‘यह बहुत गंभीर मामला था और विस्तृत जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एहसान को फिर से पकड़ने की कोशिश जारी है, लेकिन फिलहाल हमें उसके ठिकाने का पता नहीं है।’’
प्रवक्ता ने घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और उन्हें क्या दंड दिया गया, इसकी कोई जानकारी नहीं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।