मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज संग मंच पर बैठा फिलिस्तीनी राजदूत, भारत की भौहें चढ़ीं
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 30, 2017 08:54 IST2017-12-30T08:41:19+5:302017-12-30T08:54:05+5:30
उमर कुरैशी ने आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत के मंच साझा करने की तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर की है।

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज संग मंच पर बैठा फिलिस्तीनी राजदूत, भारत की भौहें चढ़ीं
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली ने मंच साझा किया है। इस बात की जानकारी ट्विवर के जरिए पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरैशी ने दी है। उमर कुरैशी ने आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत के मंच साझा करने की तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर की है।
Ambassador of Palestine to Pakistan Waleed Abu Ali attends a large rally organized by the Difah-e-Pakistan Council in Liaquat Bagh in Rawalpindi - seen with JUD chief Hafiz Saeed pic.twitter.com/d8UXLFK8Mm
— omar r quraishi (@omar_quraishi) 29 December 2017
पाकिस्ताव के रावलपिंडी के लियाकत बाग में आयोजित एक रैली की ये फोटो है, जिसमें फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली, हाफिज सइईद के साथ शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं इस रैली का आयोजन दिफाह-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने किया, इस रैली को फिलिस्तीन के राजूदत ने संबोधित भी किया । इस पूरे प्रकरण पर भारत ने फिलिस्तीन सरकार के सामने कड़े शब्दों में नाराजगी व्यक्त की है।
भारत ने रैली पर जताया विरोध
भारत ने इस मामले पर ऐतराज जता दिया है, शुक्रवार शाम विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 'हम नई दिल्ली में फिलिस्तीन के राजदूत और फिलिस्तीन के अधिकारियों के सामने सख्ती से उठाएगा। ऐसे में भारत की तरह से फिलिस्तीन के इस रवैये का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
We have seen reports in this regard. We are taking up the matter strongly with the Palestinian Ambassador in New Delhi and with the Palestinian authorities: MEA on reports/photographs of the Palestinian Ambassador to Pakistan attending a rally organised by Hafiz Saeed
— ANI (@ANI) 29 December 2017