मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज संग मंच पर बैठा फिलिस्तीनी राजदूत, भारत की भौहें चढ़ीं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 30, 2017 08:54 IST2017-12-30T08:41:19+5:302017-12-30T08:54:05+5:30

उमर कुरैशी ने आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत के मंच साझा करने की तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर की है।

abassador of palestine shares stage with jud chief hafiz saeed | मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज संग मंच पर बैठा फिलिस्तीनी राजदूत, भारत की भौहें चढ़ीं

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज संग मंच पर बैठा फिलिस्तीनी राजदूत, भारत की भौहें चढ़ीं

 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली ने मंच साझा किया है। इस बात की जानकारी ट्विवर के जरिए पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरैशी ने दी है। उमर कुरैशी ने आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत के मंच साझा करने की तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर की है।



 

पाकिस्ताव के रावलपिंडी के लियाकत बाग में आयोजित एक रैली की ये फोटो है, जिसमें फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली, हाफिज सइईद के साथ शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं इस रैली का आयोजन दिफाह-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने किया, इस रैली को फिलिस्तीन के राजूदत ने संबोधित भी किया । इस पूरे प्रकरण पर  भारत ने फिलिस्तीन सरकार के सामने कड़े शब्दों में नाराजगी व्यक्त की है।

भारत ने रैली पर जताया विरोध

भारत ने इस मामले पर ऐतराज जता दिया है, शुक्रवार शाम विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 'हम नई दिल्ली में फिलिस्तीन के राजदूत और फिलिस्तीन के अधिकारियों के सामने सख्ती से उठाएगा। ऐसे में भारत की तरह से फिलिस्तीन के इस रवैये का कड़ा जवाब दिया जाएगा।


हाफिस ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान 
 
 नजरबंदी से रिहा होने के बाद आतंकी हाफिज सईद आगामी चुनाव में उतरने का ऐलान पहले ही कर चुका है। हालांकि उसके सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।  भारत के दुश्मन हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीनी राजदूत वलीद अबु अली की तस्वीर सामने आने के बाद बवाल मच गया है।
 

Web Title: abassador of palestine shares stage with jud chief hafiz saeed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे