पाक में या विदेश में कहीं भी यात्रा कर सकती हैं आसिया बीबी: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Published: January 30, 2019 10:33 PM2019-01-30T22:33:51+5:302019-01-30T22:33:51+5:30

प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को 47 साल की आसिया को बरी करने के शीर्ष अदालत के फैसले के पुनर्विचार की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।

Aasia Bibi can travel anywhere in Pakistan or abroad: Ministry of External Affairs | पाक में या विदेश में कहीं भी यात्रा कर सकती हैं आसिया बीबी: विदेश मंत्रालय

फाइल फोटो

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि ईशनिंदा मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा बरी की गईं आसिया बीबी को देश या विदेश में कहीं भी यात्रा का अधिकार है।

प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को 47 साल की आसिया को बरी करने के शीर्ष अदालत के फैसले के पुनर्विचार की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।

‘जियो टीवी’ ने खबर दी कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि आसिया पाकिस्तान या विदेश में कहीं भी आ जा सकती हैं क्योंकि उन्हें कानून की सर्वोच्च अदालत द्वारा सभी आरोपों से मुक्त किया जा चुका है।

भारत, पाकिस्तान में स्थानीय मुद्रा में वित्तपोषण की एआईआईबी की योजना

एशियाई बुनियादी संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) की भारत तथा कुछ अन्य एशियाई देशों में इस साल स्थानीय मुद्रा में वित्तपोषण शुरू करने की योजना है। बैंक मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण सीमापार निवेश जोखिम को कम करने के लिये इस पर विचार कर रहा है।

चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली ने एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लिछुन के हवाले से कहा कि इस नयी सेवा की शुरुआत भारत, इंडोनेशिया और पाकिस्तान में की जा सकती है।

जिन ने कहा कि वैश्विक ब्याज दर ऊंची होने से वित्तपोषण की बढ़ती लागत तथा व्यापार तनाव के कारण सीमापार निवेश की अनिश्चितता से बुनियादी संरचना के टिकाऊ वित्तपोषण को लेकर चिंताएं उभरने लगी हैं।

उल्लेखनीय है कि एआईआईबी में चीन सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखता है जबकि भारत इसमें दूसरा बड़ा हिस्सेदार है।

Web Title: Aasia Bibi can travel anywhere in Pakistan or abroad: Ministry of External Affairs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे