अमेरिका के मिसीसिपी राज्य में बवंडर आया, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: May 3, 2021 18:37 IST2021-05-03T18:37:57+5:302021-05-03T18:37:57+5:30

A tornado hit the US state of Mississippi, many buildings damaged | अमेरिका के मिसीसिपी राज्य में बवंडर आया, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

अमेरिका के मिसीसिपी राज्य में बवंडर आया, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

मिसीसिपी, तीन मई (एपी) अमेरिका में मिसीसिपी राज्य में रविवार को कई स्थानों पर बवंडर आए जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के जख्मी होने का तत्काल पता नहीं चल सका है।

रविवार दोपहर और रात तक पूरे राज्य में कई तूफान आए। ट्यूपेलो और आसपास के इलाकों के लिए रविवार देर रात ‘बवंडर आपात स्थिति’ घोषित की गई।

महापौर के दफ्तर ने रात करीब 11 बजे फेसबुक पर बताया कि ट्यूपेलो शहर में नुकसान की खबर है और आपात सेवा से जुड़े कर्मी नुकसान के स्तर का आकलन कर रहे हैं।

सोशल मीडिया मंच पर लोगों से अपील की गई कि वे घरों से न निकलें और गाड़ी नहीं चलाएं।

मेमफिस में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कई फोटो ट्वीट किए हैं जिनमें दिख रहा है कि कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। ट्यूपेलो में एक मिडिल स्कूल क्षतिग्रस्त हुआ है। इसी के साथ घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A tornado hit the US state of Mississippi, many buildings damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे