अमेरिका के टेक्सास प्रांत में संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़, आठ लोगों की मौत, कई घायल

By भाषा | Updated: November 6, 2021 15:18 IST2021-11-06T15:18:33+5:302021-11-06T15:18:33+5:30

A stampede broke out during a concert in the US state of Texas, eight people killed, many injured | अमेरिका के टेक्सास प्रांत में संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़, आठ लोगों की मौत, कई घायल

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़, आठ लोगों की मौत, कई घायल

ह्यूस्टन, छह नवंबर (एपी) अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह के दौरान भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे उस समय हुआ जब संगीत समारोह में रैपर-गायक ट्रेविस स्कॉट अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। उसी दौरान लोगों की एक भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी।

सैमुअल पेना ने कहा, “ भीड़ के मंच की ओर बढ़ने के कारण लोग घबरा गए और भगदड़ मच गयी, जिसके कारण लोग घायल होने लगे। घबरा कर लोग गिरने लगे, जिसके कारण हालात और खराब हो गए।”

इस हादसे के बाद संगीत समारोह को तत्काल रद्द कर दिया गया।

अधिकारियों ने 17 लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ा था। हादसे में घायल कई लोगों का एनआरजी पार्क में ही अस्थायी अस्पताल बनाकर इलाज किया गया।

पेना के मुताबिक इस संगीत समारोह में करीब 50 हजार लोग मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A stampede broke out during a concert in the US state of Texas, eight people killed, many injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे